PM Modi in US Live Updates: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐतिहासिक: व्हाइट हाउस में PM मोदी-बाइडेन की बातचीत शुरू, कई डील होने की संभावना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

PM Modi in US Live Updates: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐतिहासिक: व्हाइट हाउस में PM मोदी-बाइडेन की बातचीत शुरू, कई डील होने की संभावना



PM Modi in US Live Updates: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा ऐतिहासिक: व्हाइट हाउस में PM मोदी-बाइडेन की बातचीत शुरू, कई डील होने की संभावना


PM Modi in US Live Updates:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे का आज तीसरा दिन है.
पीएम मोदी व्हाइट हाउस पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचते ही पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उन्हें अधिकारियों से मिलवाया. अब दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी. इसके बाद भारतीय समयानुसार पीएम मोदी सवा 12 बजे अमेरिकी संसद को संबोधित करेंगे. 
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि भारत की बढ़ती हुई ताकत को दुनिया मान रही है। उन्होंने इंडिया टीवी के विशेष कार्यक्रम 'कहानी कुर्सी की' में यह बात कही।
कई अहम फैसले लिए जाएंगे

पीयूष गोयल ने कहा कि यूएन हेडक्वार्टर में योग का कार्यक्रम वह अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। अभी दोनों नेताओं की मुलाकत में कई अहम फैसले लेने का अनुमान है। वहीं अलग-अलग सीईओ से मोदी जी की मुलाकात हुई जिससे यह साबित होता है कि भारत की बढ़ती ताकत को दुनिया मान रही है।

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे

पीयूष गोयल ने कहा कि यूएस कांग्रेस को बहुत कम ऐसे नेता हैं जिन्होंने दो बार संबोधित किया है। यह अवसर नेतान्याहू और नेल्सन मंडेला जैसे नेताओं को मिला। उन्होंने कहा कि मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे हैं। उनके नेतृत्व के कारण दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।

पीएम मोदी का नेतृत्व संवेदनशील

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व के नेताओं के साथ जो अच्छे संबंध बनाए उसके चलते पीएम मोदी और भारत के प्रति दुनिया के देशों की विश्वसनीयता बढ़ी है। पीएम मोदी का नेतृत्व संवेदनशील है जो पूरी दुनिया की चिंता करता है। वसुधैव कुटुंबकम की भावना के साथ वे चल रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ