MP News: बिच्छू की वजह से रोकनी पड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या थे पूरा मामला

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: बिच्छू की वजह से रोकनी पड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या थे पूरा मामला



MP News: बिच्छू की वजह से रोकनी पड़ी एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या थे पूरा मामला


मध्य प्रदेश के बैतूल में अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक शख्स को बिच्छू ने डंक मार दिया. इससे उसकी हालत बिगड़ गई. दर्द से तड़प रहे यात्री को बैतूल स्टेशन पर उतारा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, होशंगाबाद के पिपरिया निवासी सुनील कुमार सिंदे अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. ट्रेन मुलताई और आमला के बीच थी, तभी यात्री को अहसास हुआ कि उसके पैर में किसी कीड़े के काट लिया है. इसके बाद दर्द होने पर वो घबराकर उठा और आस-पास बैठे यात्रियों से बोला कि लगता है कि बिच्छू ने डंक मारा है.

बैतूल स्टेशन से यात्री को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

इस पर लोगों ने लाइट जलाई और देखा कि उसके पैर पर भूरे रंग का बिच्छू था. तभी तेज दर्द होने पर यात्रियों ने ट्रेन के टीटीई को जानकारी दी, जिसने कंट्रोल रूम को सूचित किया. इसके बाद बैतूल स्टेशन पर एंबुलेंस भेजी गई और यात्री को जिला अस्पताल भेजा गया. जहां से इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

उसने बताया कि मुलताई और आमला स्टेशन के बीच उसे पैर में किसी कीड़े के काटने का अहसास हुआ था. इससे वो काफी घबरा गया था. इसके बाद सह-यात्रियों ने लाइट जलाकर देखा तो भूरे कलर का बिच्छू पैर से उतर रहा है. हालांकि, उपचार के बाद अब वो ठीक हो गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ