आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा




आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा


हत्या का अपराध दर्ज कराने की मांग को लेकर अड़े थे परिजन 
मझौली थाना अंतर्गत सिरौली गांव की घटना 

 सीधी:-
मझौली थाना अंतर्गत ग्राम सिरौली में आम तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में प्रौढ़ महिला की जान चली गई। घटना मंगलवार को सुबह करीब 9.30 बजे की है। स्थानीय ग्रामीणों की माने तो रामकली पति स्व.युधिष्ठिर प्रसाद द्विवेदी (65) निवासी सिरौली अपने खेत में लगे आम को तुड़वाने अपने दामाद व पोते के साथ गई थी, जहां अर्जुन सिंह पिता फक्कड़ सिंह गोंड़ (60) निवासी सिरौली द्वारा उक्त आम को अपने अधिपत्य का बताकर तोडऩे से मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच में हुई कहासुनी के बाद हुए धक्का-मुक्की में महिला जमीन में गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत महिला के परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत में हत्या करने का आरोप लगाया गया है। जिसमें फक्कड़ सिंह के साथ उसके पुत्र कुलचरण सिंह (35)वर्ष पर भी हत्या में सम्मिलित होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया गया। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों पर हत्या का अपराध दर्ज नहीं किया जाएगा पीएम नहीं करायेंगे। इधर पुलिस अधिकारियों का कहना था कि मृतिका के शरीर में चोंट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं, इसलिए पीएम रिपोर्ट व विवेचना पूर्ण होने तक मर्ग कायम कर जांच की जाएगी। यदि पीएम रिपोर्ट में हत्या का मामला सामने आता है तो अपराध दर्ज किया जाएगा। लेकिन परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे, और वह पीएम न कराने को लेकर अड़े रहे। सुबह से शाम करीब पांच बजे तक मझौली स्थित मर्चुरी के सामने महिला का शव रखा रह गया। बाद में मौके पर पहुंची एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर की समझाइस के बाद परिजन माने और मृतिका का पीएम हो पाया।
मर्ग कायम कर की जा रही जांच:-

आम तोडऩे को लेकर हुए विवाद में धक्का मुक्की से महिला गिरी और उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्ट्या महिला के शरीर पर चोंट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। इसलिए मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है। वहीं पीएम रिपोर्ट के आने का भी इंतजार है। हत्या का मामला दर्ज करने को लेकर परिजन अड़े थे, उनके द्वारा पीएम नहीं कराया जा रहा था। लेकिन बाद में वह समझाइस के बाद मान गए।

दीपक बघेल, 
थाना प्रभारी मझौली

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ