प्रधानमंत्री के समक्ष शहडोल में होगी "मान्या पाण्डेय" की प्रस्तुति,मप्र संस्कृति विभाग की ओर से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

प्रधानमंत्री के समक्ष शहडोल में होगी "मान्या पाण्डेय" की प्रस्तुति,मप्र संस्कृति विभाग की ओर से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम



प्रधानमंत्री के समक्ष शहडोल में होगी "मान्या पाण्डेय" की प्रस्तुति,मप्र संस्कृति विभाग की ओर से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम 


रीवा में पीएम ने 11 मिनट खड़े होकर देखा था मान्या का कार्यक्रम 


सीधी 
देश की सबसे छोटी लोकगायिका विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय शहडोल में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगी। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लघु नाटिका धरती कहे पुकार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मान्या पाण्डेय के साथ भोपाल की बाल कलाकार तनिष्का हटवलने शामिल होंगी। इसके पूर्व जब प्रधानमंत्री रीवा आए थे उस समय भी मान्या पाण्डेय के कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई थी। उक्त कार्यक्रम से प्रधानमंत्री इतना प्रभावित हुए कि वह अपनी कुर्सी से उठकर 11 मिनट तक खड़े होकर कार्यक्रम देखा था। इसके बाद उक्त प्रस्तुति की देशभर में काफी चर्चा हुई थी। मान्या पाण्डेय की कला से प्रभावित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भोपाल बुलाकर न केवल सम्मानित किया था बल्कि उनके साथ पौधरोपण भी किए थे। मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग एवं मध्य प्रदेश जन संपर्क विभाग के द्वारा भी मान्या पाण्डेय को सम्मानित किया गया था। देश की सबसे छोटी लोकगायिका मान्या पाण्डेय प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के गीत गाती हैं। जिसे संस्कृति मंत्रालय व जन संपर्क अपने सोशल आईडी से रिलीज करता है। विंध्य की बेटी मान्या पाण्डेय महज 12 वर्ष में पूरे प्रदेश व देश में अपने बघेली लोकगीतों का परचम लहरा रही हैं और अपने गृह जिले सीधी का नाम रोशन कर रही हैं। अभी हाल ही में मध्य प्रदेश जन संपर्क विभाग के द्वारा लाड़ली बहना योजना एवं अन्य प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के गीत भोपाल में रिकार्ड कराए गए हैं जो कि मुख्यमंत्री के प्रत्येक कार्यक्रमों में बजाए जाएंगे। मान्या पाण्डेय देश भर में 363 से ज्यादा मंचीय कार्यक्रमोंं में बघेली लोकगीतों की प्रस्तुति दे चुकी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ