बस एवम बाइक की आमने सामने भिंड़त, दो की मौत एक घायल,मझौली थाना क्षेत्र की घटना

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

बस एवम बाइक की आमने सामने भिंड़त, दो की मौत एक घायल,मझौली थाना क्षेत्र की घटना




बस एवम बाइक की आमने - सामने भिंड़त, दो की मौत एक घायल,मझौली थाना क्षेत्र की घटना

मझौली
गांव में उस समय सनाका खींच गया जब तेज रफ्तार बस एवं मोटरसाइकिल की भिड़ंत में दो कि मौके पर मौत हो गई एक गंभीर रूप से घायल है जिसे जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। बता दें कि
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई में तेज रफ्तार बस एवं बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार 3 में से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती किया गया है। जहां से उपचार उपरांत जिला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है
ग्रामीणों के मुताबिक लकी ट्रैवल्स बस जो मड़वास से रीवा चलती थी वह करमाई गांव से घुस कर नियमित जाती है घटना दिनांक 11 जून को भी निर्धारित समय में मडवास से चलते हुए लगभग सुबह 10 बजे ग्राम करमाई के जिल्ला टोला में पहुंची तभी ब्योहारी तरफ से ग्राम करमाई थाना मझौली जिला सीधी के ही 3 लोग बाइक में सवार होकर आ रहे थे जो सुबह ही घर से कहीं निकले थे सड़क में अपने साइड बाएं तरफ से आ रहे थे लेकिन बस अनियंत्रित हो गई और जाकर बाइक को ठोकर मार दी जिस कारण बाइक सवार नंद कुमार सिंह पिता लखन सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष एवं मनमोहन सिंह पिता जगदीश सिंह लगभग 22 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि महिला भारती सिंह पति नंदकुमार सिंह उम्र 27 वर्ष को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली में भर्ती कराया गया है। घटना उपरांत ड्राइवर बस छोड़कर भाग गया था जिससे व्यथित आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बस में भी तोड़फोड़ की गई है सूचना पाते मझौली पुलिस मौके पर पहुंचे शांति व्यवस्था बनाए रखने में कायम रहे जिससे अधिक नुकसानी से बचाया जा सका। फिर हाल बस को मझौली पुलिस द्वारा थाने में लाकर सुरक्षित खड़ा कर लिया गया है तथा घटना की जांच विवेचना की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ