Airport Fire:एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के पास लगी आग,यात्रियों में मची अफरातफरी
Kolkata Airport Fire Update: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बुधवार (14 जून) की रात आग लग गई. टर्मिनल के अंदर से सभी यात्रियों को निकालने के लिए एयरपोर्ट के अधिकारियों के पहुंचने के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची
अधिकारियों के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है.
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है. करीब 9 बजकर 12 मिनट पर आग लगी, जिसके बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय (NSCBI) एयरपोर्ट कोलकाता में चेक-इन एरिया पोर्टल D पर रात करीब 9 बजकर 12 मिनट पर मामूली आग और धुआं था. रात 9 बजकर 40 मिनट तक इसे काबू कर लिया गया था. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया और चेक-इन क्षेत्र में धुएं की उपस्थिति के कारण प्रक्रिया को निलंबित कर दिया गया है. संचालन अब फिर से शुरू कर दिया गया है.
सीआईएसएफ (CISF) ने बताया डी पोर्टल चेक-इन काउंटर पर आग लग गई. धुएं के कारण यात्रियों और कर्मचारियों को टर्मिनल भवन से बाहर निकाला गया. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. आग बुझा दी गई है. सामान्य परिचालन बहाल किया जा रहा है.
0 टिप्पणियाँ