मध्यप्रदेश में बिपरजॉय चक्रवात का तांडव, 7 मकान जमींदोज
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अरब सागर से उठने के बाद से ही लगातार सक्रिय और ताकतवर होकर तबाही मचा रहा है. राजस्थान के बाड़मेर समेत कई जिलों में तबाही मचाने के बाद खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है.
जगह-जगह बाढ़ और नुकसान की तस्वीरें सामने आई है. अब बिपरजॉय तूफान राजस्थान से होते हुए मध्य प्रदेश में दस्तक दे चुका है. इसका नमूना भिंड और मुरैना में देखने को मिला है।
बीती शाम से चंबल संभाग में अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर शुरु हो गया. तेज आंधी और बारिश के कारण भिंड जिले में दो मंजिला मकान धराशाई हो गया. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अतर्गत वार्ड क्रमांक 38 में अटेर रोड पर दरम्यानि रात्रि को तेज बारिश व आंधी के साथ दो मंजिला पक्का मकान गिर गया.
तेज बारिश व आंधी के चलते गिरे पक्के मकान के पीछे का कारण साइड वाले प्लॉट में खुदे पड़े गड्डे का होना भी बताया जा रहा है. प्रथम द्रष्टया में मकान के बगल में गहरा गड्डा खुदा पड़ा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मकान की नीव धस जाने के कारण वास्तविक नुकसान का आकलन प्रशासन की टीम पहुंचकर करेगी. वहीं इस दौरान मलबे में घर-गृहस्थी का लाखों का सामान दब गया.
वहीं दूसरी ओर मुरैना जिले में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर साफ तौर पर देखने को मिला है. इस दौरान कई जिले में कई जगहों से मकान गिरने के मामले सामने आए है. तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण जिलेभर में करीब 5 मकान ध्वस्त हो गए. अचानक बारिश की वजह से गिरे मकान से किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं आई है. हालांकि इस दौरान लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है.
मुरैना जिला के जौंहा बड़ा पुरा में बंटी जाटव का मकान तेज हवाओं और बारिश का कारण गिर गया. रतिराम का पुरा में एमपी सिंह तोमर का दो मंजिला मकान और पार्थ का पुरा खडियाहार में बबुआ तोमर का मकान भी बारिश की चपेट में आ गया. देवीसिंह का पुरा गंजरामपुर के बंटी प्रजापति का मकान भी बारिश के चलते ध्वस्त हो गया. वहीं माता बसैया थाना इलाके में सुरजनपुर में मकान गिर गया. हालांकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन सभी प्रभावित लोगों का लाखों का घरेलू सामान नष्ट हो गया.
0 टिप्पणियाँ