सीधी जिले मुख्यालय के 25 किलोमीटर दूर डोल के दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बिलोरो ड्राइवर बिलोरो को साइड लगा कर नाश्ता कर रहा था कि टिकरी से सीधी की ओर जा रहा बलकर डोल तिराहे के आगे खड़ी बिलोरो को रौंदते हुए निकल गया जिससे बिलोरो के परखच्चे उड़ गए बिलोरो में सवार सभी लोगों की मौके पर मौत हो गई,मिली जानकारी के अनुसार सभी मृतक माढा़ पानी गाँव के यादव परिवार के थे और वाहन शिकरा का था।
सीधी सड़क दुघर्टना में कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा के निर्देश पर राहत एवं बचाव कार्य जारी। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर किया गया है। कलेक्टर ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
जमोड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा आज दिनांक 8 जून 2023 दिन गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे हुआ है। जिसमें 7 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि अनियंत्रित ट्रक अचानक गड्ढा मे फसने की वजह से बोलेरो वाहन के ऊपर ही गिर गया। जिसकी वजह से बोलेरो वाहन में बैठे सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वाहन में सवार व्यक्ति कौन थे और कहां जा रहे थे।
जानकारी पाकर घटनास्थल पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस पहुंच गई है एवं राहत व बचाव कार्य जारी है तथा घटनास्थल पर काफी मात्रा में भीड़ भी जुटी हुई है। वहीं राहत व बचाव के लिए 108 एंबुलेंस भी पहुंच गई है।
0 टिप्पणियाँ