MP Board Result 2023: सीधी जिले की बेटी प्रदेश की प्रवीण्य सूची में हासिल की दूसरा स्थान,नदी पार करके जाती स्कूल,बनेगी कलेक्टर
रवि शुक्ला,सीधी
MP Board Result 2023 मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी कर दिया गया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट की घोषणा की। सीधी जिले के मड़वास क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी की 10वीं कक्षा की छात्रा में कीर्ति प्रभा मिश्रा ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल की है।इस बार के परिणाम में 10वीं में 63.23 प्रतिशत स्टू़डेंट्स तो 12वीं में 58.75 प्रतिशत स्टू़डेंट्स पास हुए हैं।
दरअसल आज मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा की गई है जिसमें प्रदेश भर में बेटियों ने कमाल करके दिखाया है वही सीधी जिले ग्राम देवरी की बेटी कीर्ति प्रभा मिश्रा ने भी अच्छे परिणाम हासिल करके सीधी वासियों को आज का एक अच्छा तोहफा दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा में कक्षा 10 वीं में गुरुकुल स्कूल भदौरा में अध्ययनरत थी जो प्रदेश में दूसरा स्थान अर्जित करते हुए प्रदेश की प्रवीण सूची में दूसरा स्थान हासिल किया है जिसके बाद उसे जानने पहचानने वाले लगातार बधाईयां दे रहे हैं।
कीर्ति प्रभा मिश्रा ने पढ़ाई में 8 से 9 घंटे की मेहनत करके यह मुकाम हासिल किया है तथा उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षक,बब्बा राम कैलाश मिश्रा एवम माता - पिता को दिया है। कीर्ति प्रभा का कहना है कि पढ़ाई के दौरान उनके बाबा के साथ ही विद्यालय के शिक्षकों का अच्छा सहयोग मिला है इसके अलावा कीर्ति प्रभा ने अन्य विद्यार्थियों को अच्छी तरीके से पढ़ाई करने का मोटिवेशनल मंत्र भी दिया है। कीर्ति प्रभा 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तयारी करके कलेक्टर बनेगी।
किसान थे पिता
कीर्ति प्रभा के पिता किसानी करते थे और उसके बब्बा राम कैलाश मिश्रा भी एक किसान थे इसके बावजूद भी बाबा राम कैलाश अपनी नातिन को पढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करके स्कूल की फीस जमा करते थे,और अपनी नातिन को पढ़ने के लिए मोटिवेट भी किया करते थे,जब मीडिया के द्वारा कीर्ति प्रभा के बाबा से बात की तो ओ खुशी के मारे भावुक हो गए और फफक फफक कर रो पड़े,बोले कि हम बहुत खुश हैं की हमारी नातिन ने हमारे गांव के साथ साथ जिला एवम प्रदेश का नाम रोशन किया है,
नदी पार करके जाती थी स्कूल:-
कीर्ति प्रभा मिश्रा पिता देवेंद्र मिश्रा ग्राम देवरी की निवासी है,उसने बताया कि हमारे घर से स्कूल जाने के रोड नहीं है महखोर तक नदी पार करके जाती थी,इसके बाद शिक्षक के साथ बाइक से स्कूल तक जाती थी।
0 टिप्पणियाँ