शासकीय स्कूल पपरेड़ी का शानदार रहा परीक्षा परिणाम
भोपाला। हाल ही में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एमपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल एवं हायर सेकेंड्री के परीक्षा परिणामों में शहडोल जिले के ब्योहारी क्षेत्रांतर्गत पपरेड़ी में संचालित शासकीय हायर सेंकेंड्री स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। शासकीय हायर सेंकेंड्री स्कूल पपरेड़ी का हाईस्कूल 10वीं का रिजल्ट 84.10 प्रतिशत एवं 12वीं हायर सेंकेंड्री का परीक्षा परिणाम 96.25 प्रतिशत रहा है। उच्च एवं गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक स्तर तथा विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों के उत्कृष्ट प्रयासों एवं छात्र- छात्राओं के पढ़ाई के प्रति समर्पण की बदौलत शासकीय यहर सेकेंड्री स्कूल पररेड़ी को अर्जित इस उपलब्धि पर ब्योहारी क्षेत्र के छात्र- छात्राओं एवं अभिभावकों में हर्ष का माहौल है। शासकीय हायर सेंकेंड्री स्कूल पपरेड़ी के प्रभारी प्राचार्य मधुसूदन पटेल , शिक्षक संतोष पटेल, विष्णुगोविंद चतुर्वेदी, प्रदीप त्रिपाठी, पीएन खैरवार, वेद प्रकाश उर्मलिया, राजेश द्विवेदी, धीरेन्द्र द्विवेदी, गौरव पयासी, आशीष बैस, अनुराधा सिंह, अनुपमा मिश्रा, आरती पटेल, पुष्पा सिंह, सुनील पटेल एवं अन्य शिक्षकों के सराहनीय प्रयासों एवं बेहतर अध्यापन कार्य की बदौलत इस विद्यालय के छात्र-छात्राएं उच्च अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी ब्योहारी हीरालाल पेंड्रों तथा संकुल प्राचार्य संजय सिंह ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं अन्य अपेक्षित गतिविधियों के संचालन में अग्रणी एवं प्रभावी भूमिका निभाई, जिसके सत्परिणाम स्वरूप शासकीय हायर सेंकेंड्री स्कूल पपरेड़ी यह शानदार परीक्षा परिणाम आया है।
0 टिप्पणियाँ