बीजेपी के सांसदों ने धीरेंद्र शास्त्री को एयरपोर्ट से किया रिसीव, शुरू होने वाला है बाबा बागेश्वर दरबार
बागेश्वर बाबा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पटना पहुंच गए हैं और वे होटल पनाश में ठहरे हुए हैं. इसको लेकर पनाश होटल में सुरक्षा की व्यवस्था को चाक चौबंद रखा गया है.
स्थानीय थाने की टीम पहुंच चुकी है और काफी पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है. धीरेन्द्र शास्त्री के निजी सचिव नृपेंद्र चौबे सुरक्षा को लेकर संतुष्ट दिखे और कहा कि बागेश्वर बाबा सफल कथा वाचन के लिए भी व्यवस्था काफी मजबूत है. इस बीच बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर पटना एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. वहीं भाजपा के दो सांसद धीरेंद्र शास्त्री को रिसीव करने भी एयरपोर्ट पहुंचे.
पटना एयरपोर्ट पहुंचे गिरिराज सिंह ने बाबा के आगमन को ऐतिहासिक बताते हुए विरोध करने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो विरोध कर रहे है जनता उन्हें देख रही है. बाबा सनातन धर्म की बात करने आ रहे हैं. इस पर किसी को क्यों एतराज हो रहा है. बता दें कि बीजेपी के एक और सांसद रामकृपाल यादव भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे.
बता दें कि- दुनिया चले ना श्री राम के बिना, रामजी चले ना हनुमान के बिना. यही हनुमत कथा पटना के नौबतपुर तरेत पाली मठ के पास बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आगमन के बाद सुनाया जाएगा. इसके लिए लाखों लाख की संख्या में दूसरे प्रदेश के साथ-साथ दूसरे देश से भी लोग पहुंच रहे हैं और बाबा से मिलने की आस लगाए बैठे हैं. वहीं बागेश्वर धाम फाउंडेशन की तरफ से तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.
इसकी जानकारी संस्था के अध्यक्ष के के सारस्वत ने देते हुए बताया कि नौबतपुर तरेत स्थान बाबा 4 बजे पहुंचेंगे लोगों से मुखातिब होंगे. इस मौके पर फाउंडेशन के अध्यक्ष के के सारस्वत के साथ पूर्व एमएलए मोहम्मद इजहार अहमद भी पहुंचे और पूरी व्यवस्था का मुआयना किया. के के सारस्वत ने कहा कि यहां पर कार्यक्रम में बाबा 4 बजे उपस्थित होंगे और लोगों को हनुमत कथा 4:00 से 7:00 सुनाएंगे.
वहीं, पूर्व एमएलए मोहम्मद इजहार अहमद ने कहा है कि बाबा का दरबार सजेगा यह वजह है कि हम भी उनके साथ हैं यहां हिंदू धर्म में भी मुस्लिम धर्म में भी आने वाले आगंतुकों का स्वागत करना सिखाया गया है और हम यही सोचकर यहां पर आए हैं. बाबा के कार्य में हाथ बटाएंगे. यही नहीं के के सारस्वत हमारे घर के बगल के हैं तो वह यहां पर लगे हुए हैं. हमारे अच्छे मित्र हैं तो उनका साथ देना भी हमारा धर्म बनता है.
0 टिप्पणियाँ