मड़वास के देवरी गांव की बेटी ने रचा इतिहास,कक्षा 10 में प्रदेश हासिल की दूसरा स्थान
सीधी जिले के मझौली जनपद अंतर्गत मड़वास के देवरी गांव की बेटी कीर्ति प्रभा मिश्रा ने माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 10 में प्रदेश की मेरिट सूची दूसरा स्थान हासिल की
कीर्ति प्रभा मिश्रा पिता देवेन्द्र मिश्रा गुरुकुल स्कूल भदौरा में अध्ययनरत थी
गुरुकुल हाई स्कूल भदौरा में अध्ययनरत छात्रा थी कीर्ति प्रभा मिश्रा
कीर्ति प्रभा मिश्रा देवरी गांव की एक साधारण किसान परिवार की बेटी है कीर्ति प्रभा मीडिया से से चर्चा के दौरान बताया कि घर से पैदल नदी पार करके महखोर तक जाती थी इसके बाद स्कूल के शिक्षक के साथ बाइक से स्कूल जाती थी। उसने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि हम इसका श्रेय अपने माता-पिता बब्बा एवं अपने विद्यालय के शिक्षकों को दे रहे हैं, कीर्ति प्रभा मिश्रा अपनी प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर घरभरा में पढ़ती थी इसके बाद गुरुकुल स्कूल में पढ़ने चली गई, उसने बताया कि अपने घर से स्कूल जाने के नदी पार कर जाना पड़ता था,इसके बाद स्कूल के शिक्षक के साथ बाइक में जाती थी।
कीर्ति प्रभा मिश्रा के बब्बा राम कैलाश मिश्रा मीडिया से बातचीत की बातचीत के दौरान भावुक हो गए
0 टिप्पणियाँ