RBI Bank:आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें, इस तरह होगा लाभ,आपको ऐसे मिलेगा फायदा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

RBI Bank:आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें, इस तरह होगा लाभ,आपको ऐसे मिलेगा फायदा



RBI Bank:आरबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें, इस तरह होगा लाभ,आपको ऐसे मिलेगा फायदा


भारतीय रिजर्व बैंक ने फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2028 पर ब्याज दर 53 बीपीएस बढ़ाकर 7.88 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया है. आरबीआई ने 04 अप्रैल, 2023 से 03 अक्टूबर, 2023 के टेन्योर के लिए यह इजाफा किया है.
फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड एक निश्चित इनकम ऑप्शन है, जो भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है. यहां निवेशक 7.88 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड खरीद सकते हैं, जो कि नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या एनएससी पर दी जा रही ब्याज दर से 18 बेसिस प्वाइंट ज्यादा है. कमाल की बात तो ये है कि इसमें निवेश की कोई अपर लिमिट तय नहीं है. ये बांड नियम और शर्तों के साथ भी आते हैं.

इनमें सात साल का लॉक-इन पीरियड होता है और हर छह महीने में ब्याज दर की घोषणा एडवांस के रूप में की जाती है. आरबीआई ने बढ़ाएं हैं पॉलिसी रेट आरबीआई की ओर जारी प्रेस रिलीज के अनुसार भारत सरकार के फ्लोटिंग रेट बॉन्ड 2028 पर ब्याज की दर 04 अप्रैल, 2023 से 03 अक्टूबर, 2023 तक की छमाही के लिए 7.88 प्रतिशत होगी. एफआरबी 2028 में एक कूपन है, जिसका बेस रेट 182 दिन टी-बिल की पिछली तीन नीलामियों के वेटेज एवरेज यील्ड (डब्ल्यूएवाई) के औसत के बराबर है. :- स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश पर अनिवार्य हुआ आधार, बच्चों के लिए भी लागू आरबीआई ने मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक लगातार 6 बार पॉलिसी रेट में इजाफा किया है.

इस दौरान आरबीआई ने रेपो दरों में 250 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा किया है और रेट 6.50 फीसदी पर आ गए हैं. 6 अप्रैल को भी भी आरबीआई एमपीसी मीट के बाद 25 बसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकती है. जिसके बाद रेपो दरें 7 के हाई पर पहुंच जाएंगी. स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा सरकार ने हाल ही में स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया है.

सरकार ने 70 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी एनएससी में 70 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 7 फीसदी से 7.7 फीसदी कर दिया गया है. 5 साल की एफडी में 0.50 फीसदी का इजाफा कर दर को 7 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत कर दी गई है. :- रूस की इकोनॉमी को रफ्तार देंगे चीन के 55 कंटेनर, नहीं आड़े आएंगे अमेरिकी और युरोपियन ब्रेकर सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरों में 0.40 फीसदी का इजाफा कर ​8 फीसदी कर दिया गया है. एससीएसएस, एफडी, किसान विकास पत्र और रिकरिंग डिपॉजिट जैसी दूसरी योजनाओं की दरों में भी 10-40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है. पीपीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं दिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ