Monica Murder Mystery: प्रेमिका को कनाडा से बुलाया,कर दिया हत्या प्रेमी ने शव को दफनाया, दर्दनाक कहानी सुनकर दंग रह जायेंगे

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Monica Murder Mystery: प्रेमिका को कनाडा से बुलाया,कर दिया हत्या प्रेमी ने शव को दफनाया, दर्दनाक कहानी सुनकर दंग रह जायेंगे



Monica Murder Mystery: प्रेमिका को कनाडा से बुलाया,कर दिया हत्या प्रेमी ने शव को दफनाया, दर्दनाक कहानी सुनकर दंग रह जायेंगे 

सोनीपत
आज हम आपको प्यार के खूनी इंतकाम की एक ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप दंग रह जाओगे. हरियाणा के रोहतक के बालंद गांव की रहने वाली मोनिका को उसके आशिक सोनीपत के गुमड़ गांव के रहने वाले सुनील ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया.
बाद में उसके शव को आपने फार्म हाउस में दफना दिया था. एक साल बाद युवती का शव बरामद किया गया है.

जानकारी के अनुसार, रोहतक के बालंद गांव की मोनिका (25) अपनी मौसी के घर सोनीपत के गांव गुमड़ में पढ़ाई करने आई थीं. इस दौरान यहां पर गांव के ही सुनील उर्फ शीला के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया. बाद में मोनिका कनाडा चली गई. इस बीच सुनील ने उसे सोनीपत बुला लिया. जनवरी 2022 में मोनिका की मौसी की शिकायत पर थाना पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई.

इस दौरान जांच में मोनिका का पता नहीं चल पाया. बाद में परिवार ने नवंबर 2022 में एक बार फिर मामले की शिकायत थाने में की. गृह मंत्री अनिल विज का दरवाजा भी खटखटाया. गृह मंत्री अनिल विज ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जांच रोहतक रेंज आईजी को सौंपी. रोहतक रेंज आईजी ने भिवानी सीआईए टू को जांच का जिम्मा सौंपा.

भिवानी सीआईए-2 इस पूरे मामले में पहले मोहित पर ही शक जाहिर किया. राउंडअप के दौरान पूछताछ की तो सुनील ने पुलिस को गुमराह किया. हालांकि, बाद में कड़ाई से पूछताछ में उसने मोनिका की हत्या का राज कबूल लिया. मंगलवार देर शाम भिवानी क्राइम ब्रांच की टीम ने सोनीपत पुलिस की मदद से मोनिका के शव को सुनील के फार्म हाउस से बरामद किय है.

मौसी के पास कोचिंग लेने आई थी मोनिका

गन्नौर एसीपी आत्माराम ने बताया कि भिवानी क्राइम ब्रांच की टीम सोनीपत पहुंची थी और उन्होंने गन्नौर थाना के एक मुकदमे में एक आरोपी को हिरासत में लिया था. जिसका नाम सुनील उर्फ शीला था. आरोपी ने मोनिका नाम की एक लड़की को गोली मारकर अपने फार्म हाउस में दफना दिया था, जिसका मुकदमा गन्नौर थाने में दर्ज किया गया था. मोनिका रोहतक के बालंद गांव की रहने वाली थी. वह विदेश जाने के लिए कोचिंग लेने मौसी के घर आई थी.


बाद में वह कनाडा भी गई. लेकिन सुनील ने ही उसे कनाडा से भारत बुलाया था और कुछ विवाद होने के चलते जून में उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. उसके शव को दफना दिया. सुनील ने जब इस वारदात को अंजाम दिया, तब वह शराब के नशे में था. सुनील पर हत्या अवैध हथियार रखने के साथ-साथ लड़ाई झगड़े करने के लगभग आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ