मड़वास जामा मस्जिद में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज ,एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

मड़वास जामा मस्जिद में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज ,एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद



मड़वास जामा मस्जिद में अदा की गई ईद उल फितर की नमाज ,एक दूसरे को गले लगाकर दी मुबारकबाद



सीधी।
जामा मस्जिद मड़वास में ईद उल फितर ईद की नमाज अदा की गई मुस्लिम भाइयों का रमजान महीना सबसे पाक व बरकत वाला महीना माना जाता है। रमजान महीने के तीसवें रोजे के दिन के बाद 21 अप्रैल को शाम में चांद दिखाई देने पर जिलेभर में अमन सुकून व हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया सुबह से ही मुस्लिम भाई ईदगाह में शमिल हुए और फिर नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह 9:30 बजे अदा की गई नवाज सैय्यद मेहदी हसन साहब किबला ने ईद की नमाज पढ़ाई ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए मड़वास मस्जिद में पहुंचे कुसमी खोखरा मझिगवां खजुरिया धनौर अकला नूरी मोहल्ला के सैकड़ों की संख्या में लोग ईद की नवाज अदा करने के लिए शामिल हुए रमजान के 30 दिनों तक मुस्लिम भाइयों ने रोजा रखकर 30 दिन तक कुराने पाक की तिलावत कर व चांद देखने के बाद ईद उल फितर की नमाज अदा की गई आखरी रोजे के दिन चांद का दीदार करने के बाद ही ईद का पर्व मनाया जाता है।सभी मुस्लिम भाइयों के घरों पर मीठी सेवई बनाई जाती है। आस-पड़ोस के सभी लोगों को मिठाई खिलाई जाती है। भाईचारे का पैगाम दिया जाता है। रमजान का पाक महीना खुशी व मोहब्बत के साथ मनाया जाता है। मुस्लिम भाई ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद ईदगाह (कब्रिस्तान) में अपने बुजुर्गों व मरहूम मरहूमा के कब्र पर दुआ और फातिहा पढ़ते हैं। नेकी और अमन चैन की दुआ करते हैं। ईद की नमाज सैकड़ों की संख्या में लोग जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की गई प्रशासनिक व्यवस्था में नायब तहसीलदार उप तहसील मड़वास धन कुमार टोप्पो आर आई मड़वास राघवेंद्र सिंह गहरवार हल्का पटवारी मड़वास शिवप्रताप सिंह राजेंद्र वर्मा बब्बू केवट सुरेश पटेल शांति व्यवस्था बनाने के लिए चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा एएसआई संतोष साकेत एएसआई आर बी पांडे प्रवीण सिंह राकेश सिंह इत्यादि पुलिस बल मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ