सीधी:युवक के ऊपर डॉक्टरों के साथ अभद्रता, गाली गलौज से देख लेने की दी धमकी का लगा आरोप,प्रभारी बीएमओ ने कार्यवाही किए जाने अधिकारियों को लिखा पत्र

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी:युवक के ऊपर डॉक्टरों के साथ अभद्रता, गाली गलौज से देख लेने की दी धमकी का लगा आरोप,प्रभारी बीएमओ ने कार्यवाही किए जाने अधिकारियों को लिखा पत्र



सीधी:युवक के ऊपर डॉक्टरों के साथ अभद्रता, गाली गलौज से देख लेने की दी धमकी का लगा आरोप,प्रभारी बीएमओ ने कार्यवाही किए जाने अधिकारियों को लिखा पत्र


सीधी
 जिले के मझौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विगत 25 मार्च को युवक द्वारा गाली गलौज एवं अभद्रता करते हुए देख लेने की धमकी दिए जाने का लेख करते हुए प्रभारी बीएमओ द्वारा थाना प्रभारी मझौली, एसडीएम मझौली,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सीधी,के साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायती पत्र भेज कार्यवाही की मांग की गई है। 
 जारी शिकायती पत्र में लेख किया गया है कि 25 मार्च को श्रीमती प्राची द्विवेदी दवा कराने पहुंची जो आयरन की बॉटल चढ़ाने का जिद कर रही थी। जो गर्भवती थी जांच रिपोर्ट में ब्लड की कमी थी ब्लड मात्र 5.4 यूनिट था महिला 4 माह की गर्भवती थी आयरन का बॉटल चढ़ाया जाना उचित नहीं था। डॉक्टर द्वारा बार-बार समझा इसके बाद भी मानने को तैयार नहीं थी आपने जिद पर अड़ी थी। बोतल ना लगाए जाने के कारण श्रीमती प्राची द्विवेदी द्वारा आपने पति संजय द्विवेदी को बुलाया गया जो हॉस्पिटल में पहुंच अभद्रता पूर्वक व्यवहार एवं गाली गलौज करने लगा हो हल्ला होने पर रूम से उठकर मैं एवं मेरे सहयोगी डॉक्टर निकले तो वे अभद्रता पूर्वक बर्ताव करते हुए देख लेने की धमकी दिए। लेख किया गया है कि 30 जनवरी एवं 15 मार्च 2023 को भी महिला मझौली उपचार कराने आई थी जिसका मेरे एवं सहयोगी स्टाप के द्वारा उक्त दिनांक में जांच कराया गया जॉच रिपोर्ट में हीमोग्लोबिन 5.6 प्वाइंट पाया गया जो गर्भवती होने के कारण गंम्भीर समस्या होती है जिस कारण मेरे एवं मेरे सहयोगी डॉ. द्वारा मरीज को सलाह दी गई कि आपको खून की अत्यन्त कमी हैं आप जिला चिकित्सालय सीधी जाकर ब्लड चढ़वा लीजिए तब प्राची द्विवेदी अस्पताल मझौली से चली गई जो 25 मार्च 2023 को पुन: सीएचसी मझौली में आई जिसका ओपीडी नं- 28701/62 के तहत जांच एवं उपचार कराने फिर मेरे पास आई और बोली कि मेरे द्वारा जिला चिकित्सालय में ब्लड चढ़वा लिया गया है जिसकी जॉच पुन: लैब में कराई गई जिसमें हीमोग्लोबिन 5.4 ग्राम था जो कि हाईरिस्क प्रसव की श्रेणी में आता है जिसके तहत मेरे एवं मेरे सहयोगी डॉ. श्री नागौरी द्वारा सलाह दी गई कि इस स्थिति में आप एवं आपके बच्चे को समस्या हो सकती है। पुन: जिला चिकित्सालय जाकर जॉच एवं उपचार कराये जाने हेतु बोला गया लेकिन उक्त महिला द्वारा आयरन का बाटल चढाये जाने की जिद की गई जो मेडिकल हेल्थ गाईड लाईन के अनुसार उचित नही था। आयरन का बाटल चढ़ाये जाने से मना करने पर महिला द्वारा अपने पति को बुलाया गया जो आकर अस्पताल के सामने गाली-गलौज करने के साथ अभद्रता करने लगा तथा बाद में जाते हुए देख लेने की धमकी भी दी गईं। जिसे सोची समझी साजिश करार देते हुए घटना दिनांक के प्रभारी बीएमओ द्वारा कार्यालयीन शिकायत पत्र वरिष्ठ कार्यालयों को भेज जांच कार्यवाही की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ