सीधी/मझौली! युवक की धारदार हथियार से हत्या करने वाले को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी/मझौली! युवक की धारदार हथियार से हत्या करने वाले को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी




सीधी/मझौली! युवक की धारदार हथियार से हत्या करने वाले को मझौली पुलिस ने किया गिरफ्तार,पूछताछ जारी 



 मझौली 
थाना क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम करमाई के दमका टोला में एक 20 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है वहीं पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला का पति बाहर लकड़ी के टाल में काम करता था। घटना दिनांक को रात्रि लगभग 12 से 1के बीच साथियों के साथ घर आया जहां मृतक को आपने घर संदिग्ध परिस्थितियों में पाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया गहरा घाव लगने के बावजूद मृतक वहां से भागते हुए अपने घर के बाडी के अंदर गिरकर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया तथा आरोपी पत्नी को लेकर वहां से रफूचक्कर हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार
 राधे बैगा पिता जयपाल बैगा निवासी करमाई दमका टोला थाना मझौली जिला सीधी के द्वारा 20 अप्रैल गुरुवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की घटना दिनांक 19 अप्रैल को शाम 4 बजे वह अपने बेटी के घर चमराडोल चला गया था घर में उसकी पत्नी एवं 20 वर्षीय पुत्र राजरूप बैगा था। रात को 12से 1 के बीच उसके दामाद के मोबाइल में उसके घर से फोन गया जिसमें बताया गया कि उसका बेटा राजरूप बैगा छटपटा रहा है उसके ऊपर दादू लाल बैगा ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। सूचना पाते ही वह अपने घर आया जहां उसके बेटे राज रूप की मृत्यु हो चुकी थी। वह चित अवस्था में उसके बाड़ी के अंदर गेट के पास पड़ा था। उसके बाएं सीने में धारदार हथियार से पहुंचाई गई चोट के कारण मौत होने का कारण रिपोर्ट में दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि सूचना करता मामले के संबंध में घर आकर अपने पत्नी से जानकारी ली तो उसने बताया कि वह घर में सो रही थी तब उसका नाती अंकित बैगा आकर बताया कि चाचा राजरूप को दादूलाल बैगा ने धारदार हथियार से मार दिया है। इतना सुनने के बाद वह भी अपने बेटे राजरूप के पास गई और पूछा कि क्या हुआ है तो उसे भी राजरूप ने बताया कि दादू लाल बैगा ने हथियार से हमला कर दिया है इसके बाद वह अपनी मां से पानी मांगते ही बेहोश हो गया और कुछ क्षण में उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद जहां गांव में दहशत का माहौल है वहीं सूचना पाते ही थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल अपने दल बल के साथ पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।शव परीक्षण के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया है एवं जांच विवेचना की कार्यवाही जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ