अमेढिया और दडौर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दडौर रही विजेता

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमेढिया और दडौर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दडौर रही विजेता



अमेढिया और दडौर के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में दडौर रही विजेता



मझौली। विगत 16 अप्रैल 2023 से खेले जा रहे स्वर्गी राम सुमिरन गुप्ता क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 1 का फाइनल मुकाबला आज 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को अमेढिया एवं दडौर के बीच भाजपा मंडल अध्यक्ष मझौली प्रवीण तिवारी, समाजसेवी डॉ मनोज कोल, मार्तंड चतुर्वेदी, रमेश सिंह, जगत भान यादव, इंद्रभान रजक, युवा मोर्चा अध्यक्ष मझौली चंद्रदेव चतुर्वेदी, महामंत्री आकाश सिंह चंदेल, पार्षद हितेश गुप्ता, अवधेश कोल आदि मंचासीन अतिथियों के विशेष उपस्थिति में खेला गया। खेले गए 15-- 15 ओवर के इस फाइनल मुकाबले में दडौर की टीम विजेता तथा अमेढिया उपविजेता रही। बता दें कि खेले गए इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया जिसमें अमेढिया एवं दडौर की टीम फाइनल में प्रवेश किया । फाइनल मुकाबले में अमेढिया के कप्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरी अमेढिया की टीम ने निर्धारित 15 ओवर तक नहीं खेल पाई 11ओवर3बाल में 83 रन बनाकर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। जिस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दडौर की टीम ने मात्र 6ओवर4 बाल में 2 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया। आयोजक कमेटी द्वारा विजेता टीम को विजेता कप के साथ 11000 रुपए तथा उपविजेता टीम को कप के साथ 5500 रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान किया गया। साथ ही विजेता टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को सिल्वर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ