यूनियन बैंक मझौली में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक,मौके पर पहुंची पुलिस एवं फायर वाहन
सीधी जिले के मझौली थाना अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मझौली में आज दोपहर लगभग 3 से 4 के बीच लग गई जिसकी सूचना नगर परिषद मझौली के अधिकारियों कर्मचारियों तथा फायर कर्मचारियों के साथ पुलिस थाना मझौली को दी गई सूचना पर तत्काल मझौली नगर परिषद की फायर एवं मझौली थाना प्रभारी दीपक सिंह बघेल पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा भारी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। फायर कर्मचारी चालक राजेंद्र सिंह, फायरमैन आशुतोष गौतम, सहायक तोषण प्रसाद मिश्रा, शुभम जयसवाल, राम शिरोमणि सिंह के साथ पुलिस बल के जवान जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में अपनी महती भूमिका निभाई। जहां पर मझौली कुसमी एसडीओपी रोशनी सिंह भी पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण एवं जायजा लिया। घटना को दृष्टिगत रखते हुए नगर परिषद कर्मचारियों द्वारा व्यवहारी एवं निगरी से भी फायर वाहन मंगाया गया था जिसके पहुंचते-पहुंचते आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। मौके पर एंबुलेंस 108 एवं कर्मचारी मौजूद रहे हालाकी किसी तरह की अप्रिय घटना घटित नहीं हुई बड़ी शांतिपूर्ण ढंग से पूरी तरह से आग बुझाई गई बैंक में लगे एसी कंप्यूटर पंखे सहित कई लाखों की सामग्री जलकर खाक हो गई।
शाखा प्रबंधक विकास कुमार रजक द्वारा बताया गया कि बैंक में लगे सिस्टम से मेरे मोबाइल में मैसेज गया मैं तुरंत बैंक पहुंचा देखा कि बैंक से धुआ निकल रहा है तुरंत पुलिस थाना मझौली एवं नगर परिषद कर्मचारियों को सूचना दिया जो तत्काल पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए लगभग दो ढाई घंटे के अंदर आप पूरी तरह से बुझा दी गई। आग विद्युत शॉर्ट सर्किट से लगने की संभावना है।आग बुझाने में पुलिस थाना मझौली एवं नगर परिषद मझौली के फायर कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही जिन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में महती भूमिका निभाई। इसके साथ अगल-बगल के लोगों का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
0 टिप्पणियाँ