शासकीय प्राथमिक शाला अगरियान टोला में मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

शासकीय प्राथमिक शाला अगरियान टोला में मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती



शासकीय प्राथमिक शाला अगरियान टोला में मनाई गई भीमराव अंबेडकर की जयंती


मझौली 
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास से 132 वीं जयंती मनाई गई,जहां मझौली जनपद अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला अगरियान टोला में शिक्षकों एवम बच्चों द्वारा भीमराव अंबेडकर के चित्रपट पर पुष्प माला अर्पित किए और उनके बताए गए विचारों को मानने का संकल्प लिया। स्कूल के प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह बालेंदु,शिक्षिका अंजलि विश्वकर्मा द्वारा डॉ आंबेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्प गुक्ष अर्पित किया गया, इस दौरान प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह बालेंदु ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता थे , जिनका आज यानी 14 अप्रैल को जन्म हुआ था। जिन्होंने विशेष परिस्थितियों में अपनी पढ़ाई को पूरा कर भारत के संविधान को बनाया और उस समय देश मे व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ एक आंदोलन के रूप अभियान चलाया।
उन्होंने ऊंच नीच के भेदभाव को मिटाया और सभी को समान अधिकार दिलाया। वहीं भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन से बच्चों को शिक्षा लेने की बात कही। साथ ही विद्यालय के अतिथि शिक्षक अमित मिश्रा व उपस्थित सभी बच्चों के द्वारा भी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पट में पुष्प अर्पित किया गया, अंत में विद्यालय के बच्चों को चॉकलेट वितरित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के स्कूली छात्र छत्राओं सहित प्रबुद्ध जन मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ