औंधेमुंह गिरे आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के शेयर,जानिए कितने अंक तक पहुंचा
बुधवार को जिस आईटी सेक्टर के स्टॉक्स ने बाजार को लगातार आठवें दिन हरे निशान पर बंद करने में मदद की थी, वही आज बाजार को कमजोर कर रहे हैं। टीसीएस, विप्रो, एलएंडटी मांइडट्री, इन्फोसिस समेत आईटी इंडेक्स के सभी दिग्गज स्टॉक औंधेमुंह गिरे हैं।
दोपहर करीब डेढ़ बजे तक सेंसेक्स 222 अंक टूटकर 60169 के स्तर पर आ गया था। इस गिरावट में सबसे बड़ा हाथ इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और विप्रो का था। उधर, सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी आईटी इंडेक्स (2.41 फीसद) में थी। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.43 फीसद की कमजोरी थी।
निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल सभी 10 स्टॉक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। एलएंडटी मांइडट्री 3.92 फीसद टूटकर 4638.50 रुपये पर था। इसके अलावा इन्फोसिस 2.63 फीसद गिरकर 1390.80 रुपये पर था। टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक में भी दो फीसद से अधिक की गिरावट थी।
0 टिप्पणियाँ