आईपीएल का सट्टा खिला रहे सटोरियों से 70 लाख से अधिक का सामान हुआ जब्त,एडीजीपी श्री सागर के निर्देशन में कार्यवाही को दिया गया अंजाम
भोपाल। शहडोल पुलिस ने गत रात अलग अलग जगहों पर छापा मारा। जहां से पुलिस ने आइपीएल मैच का सट्टा खिलाते हुए युवकों को दबोचा। कार्रवाई के दौरान इनके पास से 70 लाख का मशरूका जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सोहागपुर और बुढ़ार क्षेत्र में सट्टा खिलाया जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही एसपी कुमार प्रतीक के निर्देशन में सट्टा खिला रहे सटोरियों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार वैश्य के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने दबिश देकर सटोरियों को दबोचा और इनके पास से मशरूका जब्त कर कार्रवाई की। पुलिस कंट्रोल रूम में मीडिया को जानकारी देते हुए तेजतर्राट आईपीएस एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के नेतृत्व में सटोरियों को दबोचने की बड़ी कार्रवाई की गई है। एसपी के द्वारा बनाई गई पुलिस टीम ने बुढ़ार के वार्ड नंबर एक जैतपुर चौराहा कालोनी निवासी संजय वर्मा एवं उसके साले अखिल उर्फ नीरज वर्मा के घर दबिश दी। इस दौरान पाया गया कि इनके घर से आईपीएल मैच पर हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलाया जा रहा है। इनके कब्जे से 55 इंच एलईडी टीव्ही, 5 नग मोबाइल फोन , एक आइ 10 कार,एक मारूति अलटो कार, एक टीव्हीएस राइडर मोटरसाइकिल, 59 हजार रूपए नगद जब्त किया गया। इस तरह से कुल 25 लाख रुपये का मशरूका जब्त कर संजय वर्मा पुत्र सुरेश वर्मा निवासी बुढार तथा नीरज उर्फ अखिल वर्मा पुत्र अमरनाथ वर्मा निवासी ग्राम जोधपुर थाना सिंहपुर पर पुलिस ने इन पर मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।
एडीजी श्री सागर ने बताया कि एसपी के मार्गदर्शन में सोहागपुर पुलिस ने कुदरी निवासी सूरज गुप्ता के घर में दबिश दी जहां पर सट्टा खिलाया जा रहा था। इनके कब्जे से 32 इंच एलईडी टीव्ही, एक नग मोबाइल फोन सहित लगभग 25 लाख रूपए का आन लाइन ट्रांजक्शन का विवरण मिला है। पुलिस ने आरोपित सूरज गुप्ता पुत्र स्व फूलचंद गुप्ता मेडिकल कालेज कुदरी रोड शहडोल के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में विवेचना में लिया है। कार्रवाई में सूबेदार अभिनव राय, एएसआई अरविंद दुबे, एएसआइ रामनारायण पाण्डेय , आरक्षक सत्य प्रकाश मिश्रा, हीरालाल महरा, सौरभ मिश्रा की भूमिका रही। इसी तरह कोतवाली पुलिस टीम ने किरण टाकीज के पीछे रहने वाले बंटी भाटिया उर्फ राजेश अरोरा के घर में दबिश देकर आइपीएल मैच पर सट्टा खिलाते पकड़ा है। कार्रवाई में एसआई सुभाष दुबे, सूबेदार मयंक झारिया की भूमिका रही। एडीजी ने सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात कही।
0 टिप्पणियाँ