धौहनी विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत 130 गावों में पहुंचेगा पानी,देखिए सभी गांवों के नाम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत 130 गावों में पहुंचेगा पानी,देखिए सभी गांवों के नाम




धौहनी विधायक के प्रयास से मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना अंतर्गत 130 गावों में पहुंचेगा पानी,देखिए सभी गांवों के नाम


रवि शुक्ला, सीधी/धौहनी 
धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम के प्रयास से धौहनी विधानसभा क्षेत्र में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री गोंड माइक्रो सिंचाई परियोजना की सौगात दी है जिसमे 130 गांव में सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा जिससे किसानों को पानी की समस्या नहीं आएगी ,आपको बता दें कि सीधी-सिंगरौली जिले में प्रस्तावित गोंड सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत गोपद नदी पर दो बैराज क्रमशः सोनगढ़ बैराज एवं गोतरा बैराज, दो पम्प हाउस का निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्तावित है, जिससे सीधी एवं सिंगरौली जिले के कुल 130 ग्रामों की कुल 33000 हे. कृषि क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है।जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विगत 15 अप्रैल को भूमिपूजन और लोकार्पण भी कर चुके हैं, परियोजना की कुल अनुबंधित लागत 745 करोड़ रुपये है। योजना को पूर्ण करने का लक्ष्य 2025 है। गोतरा बैराज का निर्माण सीधी जिले में गोपद नदी पर ग्राम हरदी के निकट किया जाना है जिसकी लागत रूपये 387 करोड़ रुपये आंकलित है। बैराज की लंबाई 3180 मीटर, ऊंचाई 16 मीटर, उक्त बैराज से 107 ग्रामों (सीधी के 75 गांव एवं सिंगरौली के 32 गांव) की कुल 19615 हेक्टेयर कृषि भूमि में लगभग 55 हजार किसानों को आधुनिक सिंचाई पद्धति (फब्बारा सिंचाई) उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कृषक अपनी भूमि पर दोहरी फसल लेकर उत्पादन में वृद्धि कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगे और जिले का सिंचाई प्रतिशत भी बढ़ेगा। उक्त परियोजना से 19 मेगावाट विद्युत उत्पादन एवं नल जल योजना के तहत 11.40 मिलियन घन मीटर पीने का पानी भी आस-पास के ग्रामों को उपलब्ध होगा।

14 अप्रैल को कलश यात्रा के दौरान धौंहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट के एक भी घर का विस्थापन नहीं होगा एक एक बूंद पानी किसानों के खेत तक पहुंचेगा विधायक श्री टेकाम ने बताया की इस प्रोजेक्ट में डैम का भी निर्माण नहीं होगा यह पाइप लाइन के माध्यम से सभी 130 गांव में पानी पहुंचेगा।


लाभान्वित ग्रामों के जनपद बार नाम:


मझौली जनपद अंतर्गत आने वाले गांव
अकला, अकौना, अमहा, अमहिया,अमोहराडोल,बड़वाही,बनियातोला, बारीगावां,बेलहाई,बेल्हाई आरा,बेधरहाई, भुमका,चमरौही,चंदोहिदोल,चौहानन टोला,दादर,डाला पीपर,देवरी,धनौर,धनिगवा,धनशेर,धरमपुरा,धनशेर,धुआडोल,दुधमनिया,घरभरा, घोड़परा, गिजवार,,हड़वार,हथगढ़,हिनौता,जड़ौरी, जोबा, जुनेर,कचहरिया,कमचढ़,कंजवार, लेंडुआ,मड़वास,महखोर,मझिगवां,मसुरिहा टोला,मौहारिया,मूसामूडी,नदहा, नरगी,निधपुरी,पथरौला, पोड़ी,रामपुर, साहिजनहा,शेर, सिलवार, सिरोला,सिरौली,सोंधिया,सोनवर्षा, सुलखान,टिकरी,आमाखोली, अतराइला, बकवा, डागा, देवई,जमुआ न.2,कपरौला, खड़ौरा,कोलगढ़, मूढ़ेरिया, नारो,पैपखरा, पनिहा, पिपराड़, शिकरा।

कुसमी जनपद के गांव:

गोतरा,शंकरपुर।

सरई जनपद अंतर्गत आने वाले गांव:

अधियारिया,बाखुल,बंजारी,भरसेड़ा,भरसेड़ी,चैचरडोल,चमारीडोल,छमरछ, ,देवरी,धनवाही, दियागढ़ी,दूधिया
टोला,गन्नई,घोघरा,गोंडबहरा,गोरजी,हरदी,झारा,झुंडीहवा,कछरा,ककरीशा,कन्हैयादाह,कटई,कथेरी,खाड़ीटोला,कुंचवाही,लामीदाह,महुआगांव,मकरी,मटिया,नौढया,नयाटोला,निगरी,निवास, प चौर,पापल,परासी,फुलझर,पोखरीटोला,पोंदी,पुरैल,रजनिया,थरकथैला,

देवसर जनपद अंतर्गत आने वाले गांव:

मझौली,कुंडा,देवरा,तलवा,तिंगुड़ी, उज्जैनी, बढ़वाटोला, बैघाडीह,जोबगढ़,खेखड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ