Weather Update: होली से पहले होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें क्या है मौसम का हाल
Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. वहीं दिल्ली एनसीआर में आज यानी शनिवार को अध्कतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा था.
वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री अधिक 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज यानी शनिवार को मौसम में ह्यूमिडिटी 66 प्रतिशत से 49 प्रतिशत के बीच रही. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को यानी 5 मार्च को तापमान में थोड़ी नमी आने की संभावना जताई है.
IMD के अनुसार 5 मार्च यानी रविवार को आसमान में बादल छाए रहने की सांभावना है. वहीं मौसम विभाग ने रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 31 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की भी संभावना जताई है.
वहीं मौसम विभाग के अनुसार होली से पहले पश्चिमी और मध्य भारत के बड़े हिस्से में में लगातार दो अतिरिक्त उष्णकटिबंधीय मौसम प्रणालियों के कारण शनिवार से बुधवार तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
0 टिप्पणियाँ