Multibagger Shares: 4 साल में 1,873% बढ़ी इस शेयर की कीमत
Multibagger Shares: पल्सर इंटरनेशनल (Pulsar International) महज 6.22 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली एक स्मॉल कैप कंपनी है, जो ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्री में कारोबार करती है।
यह शेयर बाजार की उन कंपनियों में जिसने सिर्फ पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 4 सालों में इस शेयर की कीमत 1 रुपये से बढ़कर 20.72 रुपये पर पहुंच गई है और इस दौरान इसने अपने निवेशकों को 1,800 पर्सेंट से भी अधिक का रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयरों में तेजी का रुझान अभी भी बना हुआ है और पिछले कुछ दिनों से इसके शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है। सोमवार 6 मार्च को बीएसई पर पल्सर इंटरनेशनल के शेयर 4.96% की अपनी अपर सर्किट सीमा को छूकर 20.72 रुपये के भाव पर बंद हुए। यह इसके शेयरों का नया ऑल-टाईम हाई है।
सिर्फ पिछले 5 दिनों में पल्सर इंटरनेशनल के शेयर 21.45% चढ़ चुके हैं। पल्सर इंटरनेशनल के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले 6 महीने में 2.27 रुपये से बढ़कर 20.72 रुपये पर पहुंचा है। इस तरह कंपनी के शेयरों में पिछले 6 महीने में 812.78% की तेजी आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव 4 रुपये से बढ़कर मौजूदा स्तर तक आया है और इस तरह पिछले एक साल में इसके शेयरों का रिटर्न 416.71% रहा है। 4 साल में 1,873.33% का बंपर रिटर्न हालांकि बीएसई पर कंपनी के सूचीबद्ध होने से अब तक देखे तो यह रिटर्न और भी ज्यादा है। पल्सर इंटरनेशनल के शेयर बीएसई पर करीब 4 साल पहले 13 मार्च 2019 को लिस्ट हुए थे।
उस दिन इसके शेयरों का भाव 1.05 रुपये था, जो अब बढ़कर 20.72 रुपये पर आ गया है। इस तरह पिछले 4 सालों में इस शेयर ने अपने निवेशकों 1,873.33% का बंपर रिटर्न दिया है। Adani Group ने समय से पहले चुकाया 7,300 करोड़ का कर्ज, प्रमोटरों ने छुड़ाए गिरवी रखे शेयरनिवेश पर असर इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने आज से 4 साल पहले पल्सर इंटरनेशनल के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाया होता और आज तक उस निवेश को बेचा नहीं होता, तो आज उसके 1 लाख रुपये की वैल्यू 1,873.33% बढ़कर करीब 19.73 लाख रुपये हो गई होती। 6 महीने में 1 लाख हो जाता 9 लाख रुपये वहीं अगर किसी निवेशक ने सिर्फ 1 साल पहले भी इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होता, तो आज उस 1 लाख रुपये की वैल्यू बढ़कर 5.18 लाख रुपये होती। वहीं 6 महीने पहले अगर किसी ने इसके 1 लाख रुपये के शेयर खरीदे होते, तो आज उस शेयरों की वैल्यू 9.12 लाख रुपये होती।
0 टिप्पणियाँ