Jio Postpaid Plans: ने टैरिफ में की 50 फीसदी बढ़ोतरी, कंपनी बंद करेगी सबसे सस्ता यह प्लान
Jio Postpaid Plans:
रिलायंस जियो इन दिनों Airtel की राह पर चल पड़ी है. कंपनी अब अपने एंट्री लेवल के टैरिफ बढ़ाने और प्रीपेड कस्टमर्स को पोस्टपेड सर्विस में स्विच करने के लिए उकसा रही है.
इसी के साथ Reliance Jio ने अपने एंट्री-लेवल पोस्टपेड टैरिफ प्लान में 50 फीसदी की बढ़ोतरी की है.
Reliance Jio अपने 199 रुपये के एंट्री-लेवल Postpaid Tariff Plan को बंद करने वाली है. इसे 299 रुपये के स्टैंडअलोन प्लान के साथ बदल दिया जाएगा. इससे पहले Airtel ने भी प्रीपेड यूजर्स के लिए एंट्री-लेवल प्लान में 57 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. हालांकि इस बढ़ोतरी के बावजूद जियो के Family Plans यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे.
Jio Postpaid Plans
जियो के हालिया लॉन्च किए गए नए Postpaid Plans की बात करें तो इसने 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स के जरिए कंपनी अपने ARPU (एवरेज रेवेन्यू) को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इन प्लान्स के साथ कंपनी 3 ऐड-ऑन सिम कार्ड स्कीम भी पेश कर रही है, जिसके लिए हर यूजर को 99 रुपये देने होंगे.
इसका मतलब है कि एक पोस्टपेड प्लान का फायदा कुल चार यूजर्स को मिलेगा. खास बात यह कि यूजर एक महीने के लिए इन प्लान्स का फ्री ट्रायल भी ले सकते हैं.
Postpaid Family Plan: 399 रुपये और 699 रुपये के प्लान
इन दोनों रिचार्ज प्लान्स में मास्टर सिम+ 3 यूजर्स को (आप और आपके फैमिली मेंबर) 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. वहीं 699 रुपये के प्लान में यूजर्स को Netflix और Amazon Prime की मेंबरशिप अलग से मिलेगी.
यूजर्स को कैसे होगा फायदा
जियो के पॉपुलर इंडिविजुअल Prepaid Plan की करें तो यह 666 रुपये में आता है और इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है. ऐसे में अगर कोई यूजर 399 रुपये वाला पोस्टपेड कनेक्शन लेता है तो 99 रुपये ऐड-ऑन चार्ज जोड़ने के बाद (99×3) हर यूजर के हिसाब से 174 रुपये का मंथली खर्च आएगा.
Jio का सिंगल यूजर पोस्टपेड प्लान
जियो के इंडिविजुअल पोस्टपेड प्लान में 299 रुपये और 599 रुपये का प्लान शामिल है. 299 रुपये वाले प्लान में 30GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड SMS सर्विस की सुविधा मिलती है. इसके अलावा 599 रुपये वाले प्लान में कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही सुविधाएं अनलिमिटेड हैं.
0 टिप्पणियाँ