Holi 2023:होली का जश्न बदला मातम में, सिर पर पानी भरा गुब्बारा लगने से हो गई मौत
Holi 2023:होली के जश्न में रंग और गुलाल उड़ाया जाता है. पिचकारी और गुब्बारों के जरिए होली का रंग ज्यादा दूर भी जाता है और ज्यादा मजा भी पहुंचाता है. लेकिन महाराष्ट्र से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां रंग और पानी से भरे गुब्बारे ने त्योहार के माहौल में मातम घोल दिया.
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी में एक शख्स की मौत पानी भरे गुब्बारे के लगने से होने की खबर सामने आ रही है.
ये मामला है मुंबई के विले पार्ले इलाके का. मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि विले पार्ले में सोमवार की रात एक शख्स की मौत पानी से भरे गुब्बारा लगने से हो गई है. 41 साल की उम्र वाला ये शख्स एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी में काम करता था. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना से मौत का मामला दर्ज कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विले पार्ले के शिवाजी नगर की हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले दिलिप धावडे अपने परिवार के लिए पूरनपोली खरीदने के लिए बाहर निकले थे, तभी ये हादसा उनके साथ हुआ. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुछ बच्चे सोसायटी के अंदर ही होली खेल रहे थे. इस दौरान वो एक दूसरे पर पानी और रंग से भरे गुब्बारे फेंक रहे थे, जिनमें से एक गुब्बारा दिलिप के सिर पर जा लगा.
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
सिर पर पानी से भरा गुब्बारा लगते ही दिलिप जमीन पर गिर गए. उनकी हालत देख उन्हें तुरंत डॉक्टर आरएन कूपर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. इस घटना की जानकारी फिर स्थानीय पुलिस को दी गई. पुलिस का कहना है कि वो हर पहलू से जांच कर रही है और इसके लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. ताकि कोई भी बात छिपी न रह सके.
0 टिप्पणियाँ