Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी में बड़ी ग‍िरावट, होली से पहले खरीदें सोना चांदी इतने रुपए में म‍िल रहा 10 ग्राम

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी में बड़ी ग‍िरावट, होली से पहले खरीदें सोना चांदी इतने रुपए में म‍िल रहा 10 ग्राम



Gold Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी में बड़ी ग‍िरावट, होली से पहले खरीदें सोना चांदी इतने रुपए में म‍िल रहा 10 ग्राम


Gold Price 2nd March: 58500 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाने के बाद सोने की कीमत में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. फरवरी में ही इसमें 2500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट आई है. इसी तरह चांदी भी 71,000 रुपये से ग‍िरकर 64,000 के करीब चल रही है.
इस तरह चांदी में करीब 7000 रुपये (10 प्रत‍िशत) की ग‍िरावट आई है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के चलते सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखी जा रही है. जानकारों की तरफ से यह भी उम्‍मीद की जा रही है क‍ि आने वाले समय में सोने-चांदी में तेजी आ सकती है.

गहने खरीदने वाले लोगों को नुकसान
सोने और चांदी में फरवरी में आई ग‍िरावट से महंगे में गहने खरीदने वाले लोगों को नुकसान हुआ है. प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद सोने और चांदी दोनों में लगातार ग‍िरावट देखी जा रही है. अगस्‍त 2020 के 56200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़कर इस बार सोने ने 58500 का र‍िकॉर्ड बनाया है.

MCX पर सोने-चांदी में ग‍िरावट
मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी गई. प‍िछले द‍िनों 58,000 के पार जाने वाला सोना गुरुवार को 67 रुपये टूटकर 55763 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी. लेक‍िन आज यह 375 रुपये चढ़ गई और इस समय 64166 रुपये पर ट्रेंड कर रही है. बुधवार को सोना 55830 रुपये पर और चांदी 64541 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में भी आई ग‍िरावट
सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56066 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. इसी चांदी में भी ग‍िरावट आई और यह 300 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरकर 63911 रुपये प्रत‍ि प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

सोना ग‍िरकर अगस्‍त 2020 के स्‍तर से नीचे पहुंच गया है. ढाई साल पहले सोने ने 56,200 रुपये का र‍िकॉर्ड बनाया था. इससे पहले बुधवार को सोना 56140 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 64246 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ