कलेक्टर ने कहा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी
सीधी
विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्टर Saket Malviya के मुख्य आतिथ्य में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सभागार में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें।
उन्होने कहा कि दुनियाभर में 15 मार्च का दिन विश्व उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य उपभोक्ता को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि एक उपभोक्ता होने के नाते हम सभी को कुछ अधिकार मिले हुए हैं, लेकिन बहुत सारे लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती। इसकी जानकारी मिलने पर ही उपभोक्ता सशक्त होगा। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि अभियान चलाकर उपभोक्ताओं को जागरुक करें। बाजार में होने वाली जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी चीज़ों का वितरण, तय मूल्य से ज्यादा दाम वसूलना, बिना मानक चीज़ों की बिक्री, ठगी, नाप-तौल में अनियमितता, गारंटी के बाद भी सर्विस नहीं देने के अलावा उपभोक्ताओं के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए जागरूकता अभियान चलाए जाए।
कार्यक्रम में एसडीएम एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी नीलेश शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सहित पेट्रोल पम्प/गैस एजेंसी डीलर एवं उपभोक्ता उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ