वशिष्ठ पांडेय ने कपड़े का बैग बांटकर दिया पॉलीथिन मुक्त गाँव का संदेश,कड़ियार में हजारों लोगों को वितरित किया कपड़े का बैग
सीधी-सिहावल विधानसभा के गाँवो को पॉलीथिन मुक्त बनाने एवम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को साकार करते हुए इन दिनों भा ज पा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व सिहावल विधानसभा के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ पाण्डेय ने मुहिम छेड़ दी है सिहावल विधानसभा के वरिष्ठ भा ज पा नेता एवम जनसेवा के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वशिष्ठ पांडेय ने सिहावल विधानसभा के कड़ियार में मंगलवार को कपड़े का बैग(झोला)ग्रामीण जनों को वितरित करते हुए कहा कि शहर की भांति गाँव को भी पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आप सभी ग्रामवासियों को आगे आना होगा एवम सहयोग करना होगा तभी पर्यावरण के लिए जहर साबित हो रही पालीथिन से छुटकारा पाया जा सकता है उन्होंहे कहा कि कभी -कभी पॉलीथिन की वजह से ही पशुओं की असमय मौत हो जाती है इसलिए पॉलीथिन की जगह कपड़े या कागज के झोला या बैग का उपयोग करें इससे वातावरण भी साफ रहेगा और पशुओं की भी मौत नही होगी हलाकि श्री पांडेय द्वारा कपड़े का झोला अन्य गाँव मे भी वितरित किया गया है जिससे लोगों में खुशी का माहौल है ज्ञात हो श्री पांडेय भा ज पा के वरिष्ठ और जमीनी स्तर के नेता हैं जो केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक तो पहुँचाते ही है जब गांव में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताने एवम लोगों से मिलने जाते हैं तब अपनी ओर से कुछ न कुछ जरूरत की वस्तुएं सम्मान के रूप में गरीबों ,दिव्यांगजनो, बुजुर्गों को भेंटकर पुण्य लाभ भी अर्जित कर लेते हैं पूर्व में जहां बुजुर्गों एवम दिव्यांगजनो को कम्बल वितरित किया गया अब कपड़े से बनें झोला भी वितरित कर रहे हैं ।श्री पांडेय का मानना है की नर सेवा ही नारायण सेवा है मैं जब सिहावल विधानसभा के गावो में शासन की योजनाओ को बताने एवम कितने लोंगो को शासन की योजनाओं का लाभ मिला कि जांच करने जाता हूं तो मन मे आता है कि खाली हाँथ न जाऊ मिलने के बहाने कुछ न कुछ सम्मान के रूप में जरूरतमंदों बुजुर्गों एवम दिव्यांगजनो को अपनी ओर से देकर जाऊ।
0 टिप्पणियाँ