सीधी कलेक्टर ने एमपी ऑनलाइन सेंटर तथा कियोस्क का किया आकस्मिक निरीक्षण, बोले ई-केवाईसी निःशुल्क करने की सूचनाई-केवाईसी में पैसे मांगने पर होगी वैधानिक कार्यवाही

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी कलेक्टर ने एमपी ऑनलाइन सेंटर तथा कियोस्क का किया आकस्मिक निरीक्षण, बोले ई-केवाईसी निःशुल्क करने की सूचनाई-केवाईसी में पैसे मांगने पर होगी वैधानिक कार्यवाही



सीधी कलेक्टर ने एमपी ऑनलाइन सेंटर तथा कियोस्क का किया आकस्मिक निरीक्षण, बोले ई-केवाईसी निःशुल्क करने की सूचनाई-केवाईसी में पैसे मांगने पर होगी वैधानिक कार्यवाही


सीधी
 कलेक्टर Saket Malviya द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा के उद्देश्य से कोल्हुडीह, कोटदरखुर्द, हटवा खास, पहाड़ी, धुम्मा खुर्द आदि ग्रामों का भ्रमण कर एमपी ऑनलाइन सेंटर तथा कियोस्क सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे भी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने हितग्राहियों से संवाद भी किया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के समग्र आईडी एवं बैंक खातों की ई-केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क है। यदि कोई भी ई-केवाईसी संचालक किसी भी हितग्राही से पैसों की मांग करता है, तो यह गैरकानूनी है। इसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी। 

       कलेक्टर श्री मालवीय ने बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राहियों को ई-केवाईसी कराना अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह कार्य पूर्णता निःशुल्क है। यह कार्य संबंधित एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर, राशन दुकान एवं अन्य माध्यम से की जा रही है जो कि पूर्णता निःशुल्क है। उन्होंने बताया कि यदि किसी ई-केवाईसी करने वाले संचालक की शिकायत प्राप्त होती है तो जांच कर तत्काल प्रभाव से पुलिस एफ.आई.आर. कराई जाएगी। कलेक्टर ने सभी एमपी ऑनलाइन, सीएससी सेंटर तथा कियोस्क संचालकों को निर्देशित किया है कि उनके केंद्र में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हितग्राहियों के समग्र आईडी एवं बैंक खातों की ई-केवाईसी पूर्णतः निःशुल्क किया जाता है, का सूचना अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें।

  इस दौरान कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शिविरों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने सभी पात्र हितग्राहियों के आवेदन फार्म सहजता से भरने के निर्देश दिए हैं। साथ ही शिविर में पेयजल, छाया, शौचालय आदि की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने महिला हितग्राहियों से चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म निःशुल्क भरे जा रहे हैं। आवेदन फार्म भरने के लिए यदि कोई व्यक्ति पैसों की मांग करता है तो उसकी जानकारी प्रशासन को उपलब्ध कराएं। उक्त के संबंध में अपनी शिकायत जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07822356068 तथा संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद एवं अन्य संबंधित कार्यालयों में करें। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ