दुर्गा महायज्ञ का हुआ शुभारंभ, निकली भव्य कलश यात्रा,ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी रहे शामिल
रवि शुक्ला,सीधी/मझौली
हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर जिले के मझौली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुआ नंबर 2 के चंदिन माता मडफहा मंदिर प्रांगण में शतचंडी दुर्गा महायज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय धर्म अनुरागी लोगों के सहयोग व पीठाधीश्वर अनंत श्री विभूति सन्त नागा बाबा के निर्देशन में संपन्न होने जा रहा है जिसका संपूर्ण अनुष्ठान सोमेश्वर धाम कांच मंदिर ग्वारीघाट जबलपुर के नागा संत के द्वारा आचार्य श्री भरत जी रंग मंदिर वृंदावन के दिशा निर्देशन एवं मार्गदर्शन में किया जाएगा। जिसका शुभारंभ आज 22 मार्च हिंदू नव वर्ष दुर्गा नवरात्रि से 51 कलश पूजन के साथ भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया। इस कलश यात्रा में नागा साधुओं के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं लोग भारी संख्या में शामिल हुए। कलश यात्रा सुबह 10 बजे से यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जो गांव में भ्रमण कर मंदिरों में देवी देवताओं को आमंत्रित किया गया इस दौरान नागा संतो द्वारा मंदिरों में पूजा अर्चना कर यज्ञ सफल की मन्नत मांगी गई
यह महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह 8 बजे से देव आवाहन पूजन, पीठ पूजा, दुर्गा सप्तशती पाठ, हवन पूजन विधि संगत के साथ आयोजित होगा । दोपहर 1 से 3 बजे तक विश्राम रहेगा 3 से श्रीमद् भागवत प्रवचन संपन्न होगा। जिसका दुर्गा सप्तशती पाठ, पूर्णाहुति भंडारा प्रसाद वितरण 30 मार्च को संपन्न होगा। आयोजकों द्वारा क्षेत्रीय जनों से इस शतचंडी दुर्गा महायज्ञ ने पधार कर यज्ञ को सफल बनाने की अपील की गई है। आज की इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से कुसमी जनपद पंचायत की अध्यक्षा श्यामवती सिंह, जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 10 ताला सुमन डॉ मनोज कोल, कांग्रेस पार्टी के पूर्व धौहनी विधानसभा प्रत्याशी सरपंच टिकरी तिलक राज सिंह, समाजसेवी डॉ. मनोज कोल, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता सरपंच ठोंगा सत्येंद्र सिंह, समाजसेवी लालसजीवन द्विवेदी,राघवेंद्र द्विवेदी,आदर्श द्विवेदी के साथ भारी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी ,महिला पुरुष भारी संख्या में शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ