प्रदेश की जनता के लिए कल्याणकारी बजट -- वशिष्ठ पांडेय
सीधी । भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक व सिहावल विधानसभा के वरिष्ठ भा ज पा नेता वशिष्ठ पांडेय ने प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश की जनता के लिए कल्याणकारी है। सभी वर्गों युवाओं, किसानों, व्यापारी, मजदूरों, छात्र एवं छात्राओं के लिए कुछ ना कुछ दिया गया है। आयकर की सीमा 5 लाख को 7 लाख कर दिया गया है। व्यक्तिगत आय कर की दरों में राहत दी गई है। छात्र छात्राओं के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा। 740 नए एकलव्य मॉडल विद्यालय शुरू होंगे। 38000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती होगी। 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित होंगे। रेलवे के लिए 75000 करोड़ से अधिक का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के खर्च में 66% की वृद्धि की गई है। सौर ऊर्जा पर 20700 करोड का निवेश किया जाएगा। युवाओं के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना लागू की गई है। शिवराज सरकार द्वारा पेश किया गया बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी है। मैं जिले की जनता की ओर से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री जगदीश देवडा को शानदार बजट पेश करने के लिए पार्टी की ओर से बधाई और धन्यवाद देता हूं।
0 टिप्पणियाँ