सीधी! सुरक्षात्मक उपायों के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्यौहार,नई गाइड लाइन जारी

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी! सुरक्षात्मक उपायों के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्यौहार,नई गाइड लाइन जारी



सीधी! सुरक्षात्मक उपायों के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं होली का त्यौहार,नई गाइड लाइन जारी

सीधी
होली का त्यौहार शांति और भाईचारे का त्यौहार है। होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने के उद्देश्य से कलेक्टर Saket Malviya तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में शनिवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों से चर्चा कर सुरक्षात्मक उपायों के साथ शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली का त्यौहार मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

होलिका दहन का कार्यक्रम दिनांक 07.03.2023 को शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक 01 के मैदान में खेल-कूद परिसर से दूर मुख्य नगर पालिका द्वारा होलिका दहन कराया जायेगा। यह निर्देश जारी किए गए हैं कि होलिका दहन से मुख्य खेल क्षेत्र प्रभावित न हो तथा राख की सफाई यथाशीघ्र दो दिवस के भीतर हो जाये। मुख्य होलिका दहन कार्यक्रम स्थल के अलावा आयुर्वेदिक हास्पिटल, हनुमान मंदिर इत्यादि स्थानों पर होलिका दहन मनाते हैं। शहरी क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में फायर ब्रिगेड तैयार रखने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच/सचिव को टैंकर भर के पानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है। जिन स्थानों पर होलिका दहन किया जायेगा उन स्थानों के टेलीफोन एवं बिजली के तार के नीच होलिका दहन न किया जाये। संभागीय यंत्री म.प्र. विद्युत मण्डल सुनिश्चित करेंगे कि होलिका दहन में कोई भी विद्युत दुर्घटना न हो। होली त्योहार के अवसर पर सभी होलिका दहन स्थलों का नजरी निरीक्षण करके यह सुनिश्चित करेंगे कि होली का दहन के दौरान कोई विद्युत दुर्घटना न हों विद्युत प्रवाह निरंतर बनाये रखने की व्यवस्था अधीक्षण यंत्री म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण के लि. सीधी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। छोटी-छोटी होलिका दहन की कमेटियों से राजस्व प्रशासन/पुलिस सम्पर्क कर निर्देशों के अनुपालन हेतु पाबंद करेंगे। 

होलिका दहन के दिन शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक-01 के मैदान में पानी से भरा टैंकर फायर ब्रिगेड तैयार रखा जाये। यह व्यवस्था नगर पालिका अधिकारी सीधी स्वयं देखेंगे। होली के दिन नियमित जल आपूर्ति के अतिरिक्त पानी की सप्लाई दिन में 01 बजे से 01 बजे तक रखी जाये।पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि होलिका दहन के नाम पर कुछ अराजक तत्वों के द्वारा रोड पर वाहन/यात्रियों को रोककर अवैध चंदे की वसूली को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे स्थानों पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित कर चंदा वसूल करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायें। 

कोई भी व्यक्ति किसी को परेशान न करें एवं बच्चों की परीक्षा को देखते हुए कोई भी ध्वनिविस्तारक यंत्र का उपयोग सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार करें। किसी भी व्यक्ति के ऊपर जबरन रंग अबीर न डाला जायें। स्कूली बच्चों को परीक्षा के दौरान रंग अबीर न लगाया जायें। कलेक्टर द्वारा डिस्ट्रिक कमांडेण्ट सीधी को निर्देशित किया गया कि होली के दिन गोपालदास डैम, श्मसान घाट एवं गोरियरा बांध में पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में होमगार्ड से सैनिक गोताखोर की व्यवस्था रखें।

आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि मदिरा की बिक्री अधिकृत डीलर द्वारा किया जाये तथा नगर निरीक्षक सीधी को निर्देशित किया गया कि होली के दिन पूर्व से ही शहर में पुलिस की गश्त बढ़ा दी जाय एवं मोटर साइकिल में तीन व्यक्तियों के चलने में प्रतिबंध लगाने के लिये निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी समस्त जिला सीधी उक्त त्योहार पर संवेदनशील स्थानों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त करें। सभी थाना प्रभारी इस संबंध में आवकारी विभाग को साथ सहयोग के लिए कहा गया है। मिलावटी मिठाई तथा खाद्य पदार्थों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।

अस्पताल में रंग पर प्रतिबंध 
--------
 पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि होली के दिन अस्पताल में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था करेगें। अस्पतालों में रंग का पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाये कोई भी व्यक्ति या असामाजिक तत्व होली खेलने की दृष्ट से अस्पताल में प्रवेश नहीं करेगा। यह कार्यवाही एस.डी.एम./सी. एम. ओ. एवं थाना प्रभारी द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा। अस्पताल में होली के दिन एमरजेन्सी स्टॉफ एवं एम्बुलेंस ड्राइवर सहित तैयार रखे। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने हेतु शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पर्याप्त पुलिस मोबाइल टीम की व्यवस्था की गई है। यदि किसी क्षेत्र में किसी प्रकार की घटना घटित होती है तो उसकी सूचना स्थानीय पुलिस स्टेशन को दी जायेगी। ताकि तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित किया जायें। होली का त्योहार खुशी का त्योहार हैं। इसे शांति पूर्ण ढंग से आपसी भाई चारे के साथ मनाया जाये। मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करेगें होली के दिन ड्यूटी में तैनात डॉक्टर उपस्थित रहे और एम्बुलेंस और शव वाहन दिनांक 07.03.2023 से 08.03.2023 तक हर समय तैयार रहें। ड्यूटी आर्डर की सूचना पुलिस अधीक्षक, उपखण्ड अधिकारी एवं प्रभारियों को उपलब्ध करायेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ