एसएमसी अध्यक्ष की उपस्थिति में समिति द्वारा आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला
सीधी/मझौली
मध्य प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के ऊर्जावान जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया एवं ब्लॉक समन्वयक मझौली रजनीश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन पर शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं बच्चों को उनके दायित्व के बारे में अवगत कराने के लिए नवांकुर संस्था यथार्थ लाल सेवा समिति दादर विभिन्न विद्यालय में भ्रमण कर विद्यालय में गठित एसएमसी के सदस्यों की उपस्थिति में उनके दायित्व को बखूबी से परिचय करवाते हुए विद्यालय में अध्ययनरत बालक बालिकाओं के विभिन्न पदों की जानकारी बताते दी साथ ही कैसे विद्यालय को सशक्त बनाना है एक आदर्श विद्यालय का रूप देना है उसके संदर्भ में कक्षा 6, 7, और 8 की अध्ययनरत बालिकाओं-बालको के साथ विभिन्न गतिविधियों को लेकर के एक कमेटी का गठन किया गया जिसमें बालिकाओं- बालकों को विभिन्न पदाधिकारियों का दर्जा दिया गया एवं उनके दायित्व के बारे में बताया गया साथ ही मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में कमेटी के समक्ष समिति के सचिव अम्बिकेस मिश्रा द्वारा प्रस्ताव रखा गया शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, नशा मुक्त, जैसे विषयों पर मंचासीन अतिथियों के समक्ष संवाद स्थापित किया,
उक्त बैठक में विद्यालय के पूरे स्टाफ के साथ पंचायत के सचिव, सरपंच, सहित समाजसेवी जन उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ