मुख्यमंत्री "लाड़ली बहना योजना" की पात्रता संबंधी शर्तों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
सीधी
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर Saket Malviya ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 05 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही को एक हजार रुपये प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खाते में प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि योजना की पात्रता की शर्तों, मापदंडों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो।
कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के फार्म भरने की कार्यवाही 25 मार्च से प्रारंभ होनी है। इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जाए। मास्टर ट्रेनर्स के माध्यम से इस योजना के क्रियान्वयन में संलग्न अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। कलेक्टर ने योजना के क्रियान्वयन की सतत निगरानी के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण योजना है, इसका क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से किया जाए।
ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश
----------
कलेक्टर ने ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि ग्रीष्मऋतु के दृष्टिगत सभी हैंड पम्पों का व्यवस्थित संधारण किया जाए। साथ ही जलजीवन मिशन अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की सतत निगरानी रखते हुए उन्हें समय-सीमा में पूर्ण कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसी बसाहटों का चिन्हांकन कर लें जिनमें पूर्व के वर्षों में पेयजल का संकट रहा है। उनमें पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश
------------
सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा माह फरवरी 2023 में दर्ज शिकायतों को अभियान चलाकर 20 मार्च के पूर्व निराकृत करने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि शिकायतों के निराकरण में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करें तथा निराकरण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों के विरुद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि दर्ज शिकायतों को गंभीरता से देखें तथा उन्हें संतुष्टि के साथ शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करायें। कलेक्टर ने कहा कि नाॅट अटेन्डेड तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रखें। अधिकतम शिकायतों को शिकायतकर्ता की संतुष्टि के साथ विलोपित कराया जाए। कलेक्टर ने 100 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही श्री मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम के लिए चयनित विषयों से संबंधित शिकायतों की नियमित समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सीएम हेल्पलाइन एक सशक्त माध्यम है। इनमें दर्ज शिकायतों के निराकरण में उदासीनता या लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के माध्यम से हमें मैदानी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कमियों तथा चुनौतियों के विषय में जानकारी मिलती है। इनकी विस्तृत समीक्षा कर फील्ड में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकता है।
बैठक में अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। अन्य उपखण्ड अधिकारी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ