YouTube के नए सीईओ होंगे नील मोहन, एक और भारतीय मूल के शख्स का बजा डंका
भारतीय मूल के नील मोहन अब यूट्यूब (YouTube) के नए सीईओ होंगे। वे सुसान वोजिकी की जगह लेंगे। पिछले नौ वर्षों से दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो साइट Youtube का नेतृत्व करने वाली सुसान वोजिकी अपनी भूमिका से हट रही हैं।
उनकी जगह उनके लंबे समय जूनियर रहे नील मोहन लेंगे।
यूट्यूब की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक (Alphabet Inc) ने गुरुवार 16 फरवरी को यह जानकारी दी। YouTube के कर्मचारियों को भेजे गए एक पत्र में, सुसान वोजसिकी ने कहा कि वह "अपने परिवार, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत प्रोजेक्ट्स पर केंद्रित एक नया अध्याय शुरू करने के लिए यूट्यूब छोड़कर जा रही हैं।"
गूगल और यूट्यूब की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ भी भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं। यूट्यूब दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। नील मोहन, इसके साथ यूट्यूब के सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट की भूमिका में भी होंगे।
बता दें कि नील मोहन फिलहाल यूट्यूब के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं। वह नवंबर 2015 में यूट्यूब के साथ जुड़े थे। नील मोहन की लिंक्डन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया हुआ है और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक्सचेंर कंपनी के साथ की थी।
अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक बयान में कहा, "सुसान ने एक बेहद असाधारण टीम बनाई है और नील के रूप में एक उत्तराधिकारी मिला है जो सफलता के अगले दशक में यूट्यूब का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।"
नील से पहले सिलिकॉन वैली में इन भारतीय मूल की शख्सियतों का भी डंका बज चुका है। इनमें, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा भी शामिल हैं। इनके अलावा, दुनिया की कई बिग-टेक कंपनियों को इस समय भारतीय मूल के लोग चला रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में उत्तरी कैलिफोर्निया के सैन फ्रान्सिस्को खाड़ी क्षेत्र का दक्षिणी भाग सिलिकॉन वैली के नाम से प्रसिद्ध है।
0 टिप्पणियाँ