Sidhi News:विकास यात्रा में मुख्यमंत्री ने किया 385 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास,मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Sidhi News:विकास यात्रा में मुख्यमंत्री ने किया 385 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास,मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की




Sidhi News:विकास यात्रा में मुख्यमंत्री ने किया 385 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास,मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की


रामपुर नैकिन में 100 विस्तर अस्पताल बनाने के लिए इसी बजट में मंजूर होगी राशि

डिफाल्टर किसानों की ब्याज माफ करने के लिए होगा बजट में प्रावधान
---------
मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की
---------
भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा देना सामाजिक क्रांति का शंखनाद है
----------

       सीधी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां अपने दिल की बात कहते हुए कहा कि माता, बहनें और बेटियों का अभिनंदन करना एक सामाजिक क्रांति का शंखनांद है। उन्होने कहा कि माताएं एवं बहनें सशक्त होंगी तो परिवार सशक्त होगा और परिवार से प्रदेश और प्रदेश से देश सशक्त होगा। श्री चौहान ने आज यहां चुरहट के लहिया गांव में आयोजित विकास यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र, जनहित योजनाओं का हितलाभ और विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश का विकास और देश की इज्जत बढ़ाई है। मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह मातृशक्ति है और हमें अपनी माताओं, बहनों और बेटियों का आदर करना चाहिए, उनको उनके अधिकार देना चाहिए और सशक्त बनाना चाहिए। श्री चौहान ने बहनों से आहवान किया कि वे ‘‘लाड़ली बहना सेना‘‘ का गठन करें और बहनों को अपने अधिकार, लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 और लाड़ली बहना योजना के लिए सरकार द्वारा दिये जा रहे आर्थिक सहायता के लिए पंजीकृत करवाने में अपना योगदान करें। 

 श्री चौहान ने कहा कि संसाधनों पर सबका बराबर का हक है और उनको उनके हक से कोई वंचित नहीं कर सकता यह एक शिवसंकल्प है जिसको मै पूरा करूंगा। प्रदेश में सबके लिए रहने की जमीन का हक सर्वप्रथम है जिसमें वह अपनी जरूरत भर का रहने के लिए मकान बनवा सके, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान दिये जा रहे हैं और साथ ही सब जरूरतमंदो को जमीनों का पट्टा भी उपलब्ध कराया जायेगा। दूसरा सबके लिए भोजन जो कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सबको मुक्त में अनाज बांटा जा रहा है। इसके बाद सब नागरिको को इलाज का अधिकार देने की प्राथमिकता है जिसको हम आयुष्मान भारत योजना के तहत उपलब्ध करा रहें हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य महिलाओं को सशक्त कराना है जिससे वह आत्म सम्मान की जिन्दगी जी सकें। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसी उद्देश्य से सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 और लाडली बहना योजना शुरू की है जिसमें उक्त योजना के अंतर्गत आने वाली हर योग्य बहना को हर महीने 1000 रूपये प्रतिमाह दिया जायेगा। उन्होने वृद्धा पेंशन को भी 1000 हजार रूपये प्रतिमाह करने की घोषणा की। 

  श्री चौहान ने बताया कि आगामी 5 मार्च को मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमे जनप्रतिनिधि, आशा कार्यकर्ता, लाडली बहना सेना के लोग जगह-जगह शिविर लगाकर लाड़ली लक्ष्मी 2, लाडली बहना योजना में लाभार्थियों का पंजीयन करवाने में मदद करेंगे। अप्रैल माह में आवेदन पत्रों की जांच होगी और जून माह की 10 तारीख से सभी लाभार्थियों के बैंक में सहायता राशि आ जायेगी। श्री चौहान ने सभी के लिए पीने के पानी का भी अधिकार है। उन्होने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस कार्य को तेजी से किया जा रहा है और 2 साल में सभी को नल से पानी पीने को उपलब्ध हो जायेगा। 
   किसानों के बारे में श्री चौहान ने कहा कि सरकार किसानों के द्वारा लिये गये ऋण का ब्याज अब सरकार भरेगी। उन्होने कहा कि कोविड के दौरान अनाथ हुए बच्चों के अभिभावकों को हर महीने 5 हजार रूपये उनकी शिक्षा दिक्षा के लिए दिये जायेगें। इसके अलावा भी प्रदेश के सभी अनाथ बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा। समारोह में पहुंचने पर मुख्यमंत्री का परांपरागत रूप से शैला नृत्य तथा कोलदहका नृत्य से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले कन्या पूजन करके बेटियों का सम्मान किया। समारोह में मुख्यमंत्री ने 385 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक घोषणायें करते हुए कहा कि रामपुर नैकिन में 100 बिस्तरों का अस्पताल बनाने के लिए इसी बजट में राशि दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने मड़वास उपतहसील को तहसील बनाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने तिलवारी से जनकपुर सड़क के निर्माण एवं सोननदी के जोगदहा पुल में यातायात शीघ्र बहाल करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुरहट क्षेत्र 60 सालों तक विकास से वंचित रहा अब यहां विकास की गंगा बहेगी। मुख्यमंत्री ने समारोह में हजारों हितग्राहियों को मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार योजना के पट्टे वितरित किये। सीधी जिले में 10 हजार से अधिक गरीबों को इस योजना से पट्टे मंजूर करके पट्टे वितरित किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को आवासीय भूमि का पट्टा देना सामाजिक क्रांति का शंखनाद है।

   समारोह में विधायक चुरहट श्री शरदेन्दु तिवारी ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए क्षेत्र के विकास के संबंध में अनेक मांगे रखी। उन्होने शिवशक्ति संकल्प यात्रा के उदेश्यों की जानकारी दी। उन्होने कहा कि खोलमाई से रीवा तक के लिए 6 करोड़ की सड़क का निर्माण मंजूर हो गया है। समारोह में सांसद श्रीमती रीती पाठक के मुख्यमंत्री जी का स्वागत करते हुए क्षेत्र को विकास की सौगातें देने तथा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।

   समारोह में सांसद राज्य सभा श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ला, विधायक धौहनी श्री कुॅवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू रामजी सिंह, गणमान्य नागरिक श्री देव कुमार सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य श्री प्रदीप शुक्ल, श्रीमती सरस्वती बहेलिया, श्री मनोज सिंह चैहान, सुश्री पूजा सिंह कुशराम, जनपद अध्यक्ष सीधी श्री धर्मेंद्र सिंह परिहार, पूर्व विधायक श्री विश्वामित्र पाठक, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी श्री राजेश पाण्डेय, डॉ राजेश मिश्र, श्री के के तिवारी, श्री सुभाष सिंह, श्री इंद्र शरण सिंह चौहान, श्री गुरुदत्त शरण शुक्ल, सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं अपार जनसमुदाय उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ