MP News:IAS आईएएस अफसर नियाज खान ने क्यों लिखी 'ब्राह्मण द ग्रेट' नाम से किताब? बताई यह बड़ी वजह
पाल. मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर नियाज खान ने किताब लिखी है 'ब्राह्मण दे ग्रेट.' उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका कवर पर अपलोड किया है. कवर पेज के साथ उन्होंने बताया है कि आखिर ये किताब क्यों लिखी गई. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने ये किताब क्यों लिखी.
मैंने ये किताब इसलिए लिखी क्योंकि मैं बताना चाहता हूं कि ब्राह्मण साहस का दूसरा नाम हैं. ब्राह्मण दयालुता, ईमानदारी, त्याग, विद्वत्ता, देशभक्त, सहिष्णुता का नाम हैं. ब्राह्मण संस्कृति और धर्म के रक्षक हैं.
आईएएस नियाज खान की ये किताब जल्द रिलीज होगी. उन्होंने कवर पेज पर मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए लोगों को धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा है दस दिनों के अंदर किताब ई-बुक प्लेटफॉर्म पर मिलने लगेगी. मुझे आशा है कि यह किताब ब्राह्मणों के बारे में लोगों की सोच बदल देगी. उन्होंने का कहा कि ब्राह्मणों का आईक्यू जबरदस्त होता है. उसका सम्मान किया जाना चाहिए.
बाजार में जल्द आएगा हिंदी अनुवाद
उन्होंने बताया कि फिलहाल ये किताब इंग्लिश में आएगी. अगले चार महीनों में इसका हिंदी अनुवाद बाजार में आ जाएगा. उसका टाइटल होगा ‘महान ब्राह्मण.’ इस किताब को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लॉन्च किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह किताब प्रेम का वाहक होगी. बता दें, इस किताब को लेकर अब राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. इसकी वजह है कि आईएएस नियाज खान प्रदेश में अपनी गतिविधियों और सोशल मीडिया अकाउंट पर कमेंट के चलते हर बार चर्चा में रहते हैं. पिछले साल भी उनके ट्वीट वायरल हुए थे.
0 टिप्पणियाँ