MP News: आदिवासी बेटी की कला की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रशंसा

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

MP News: आदिवासी बेटी की कला की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रशंसा



MP News: आदिवासी बेटी की कला की दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी ने की प्रशंसा


आलीराजपुर जिले के छोटे से कस्बे जोबट में एक सामान्य परिवार में जन्मी आदिवासी बेटी साक्षी भयड़िया ने अपनी कला से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा पाई है। साक्षी दिल्ली में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी में शामिल हुईं और यहां आदिवासियों की परंपरागत पिथोरा कला का प्रदर्शन किया।
पीएम मोदी उनके स्टाल पर रुके और इस कला के बारे में जाना। साक्षी ने पीएम को आदिवासी संस्कृति से जुड़ी एक जैकेट और अपने हाथों से बनी पिथोरा पेंटिंग भी भेंट की।

साक्षी के पिता लक्ष्मण यहां मोटर बाइंडिंग का काम करते हैं। उन्होंने साक्षी को पढ़ाई के लिए इंदौर भेजा था। यहां इस होनहार बेटी ने फाइन आर्ट में एमए की पढ़ाई पूरी की।

साक्षी बताती हैं कि पढ़ाई पूरी करने के बाद आदिवासी संस्कृति के संरक्षण को लेकर काम प्रारंभ किया। इसके बाद आदिवासी पिथोरा पेंटिंग के कई गुर सीखे।

इस दौरान हमेशा आदिवासी वेशभूषा में ही रहना पसंद किया। दिल्ली में लगी प्रदर्शनी के लिए भोपाल से सूचना आई थी। इसके बाद उत्साहित होकर तैयारी की और यहां हिस्सा लिया। कभी सोचा भी नहीं था कि इस दौरान पीएम मोदी से मुलाकात का मौका मिलेगा। पीएम ने सामने रहकर पिथोरा पेंटिंग भी बनवाई।

बता दें कि जनजाति संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी और उनकी बिक्री के लिए दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आदि महोत्सव लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ