विकास यात्रा से विकास ,कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के सांथ रचनात्मक कार्य हो रहे-कुँवर,धौहनी विधायक का हुआ जोरदार स्वागत,जनमानस की उमड़ी भीड़

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

विकास यात्रा से विकास ,कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के सांथ रचनात्मक कार्य हो रहे-कुँवर,धौहनी विधायक का हुआ जोरदार स्वागत,जनमानस की उमड़ी भीड़



विकास यात्रा से विकास ,कल्याणकारी योजनाओं के लाभ के सांथ रचनात्मक कार्य हो रहे-कुँवर,धौहनी विधायक का हुआ जोरदार स्वागत,जनमानस की उमड़ी भीड़

रवि शुक्ला,कुसमी
धौहनी विधानसभा में विकास यात्रा दसवें दिन मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पंजाब सिंह,जिला पंचायत सदस्य एवम कृषि समिति अध्यक्ष हीराबाई सिंह,जनपद सदस्य द्वय जमुनी देवी,वीणा सिंह,भानू प्रताप सिंह,अतिबल सिंह,मन्डल अध्यक्ष कुसमी ईश्वरदीन सिंह,पोंड़ी मंडल अध्यक्ष अनीता सिंह ,जिला उपाध्यक्ष इंद्रप्रकाश गुप्ता(छोटे)भैयालाल सिंह,राजकुमार तिवारी,शेषमणि मिश्रा,रमेश पनाड़िया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्तिथी में दुआरी से विकास यात्रा की शुरुआत हुई जो कुसमी भगवार,(बड़वाही)कोड़ार होते हुए जूरी ,रौहाल ग्राम पंचायत में समाप्त हुई जहाँ धौहनी विधायक द्वारा 6 पंचायतो में 574 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवम लोकार्पण किया,साथ ही वरिष्ठजनों ,उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया इस दौरान विधायक श्री टेकाम ने कहा कि विकास यात्रा से विकास ही नही बल्कि जन कल्याणणकारी योजनाओं के सांथ रचनात्मक कार्य भी हो रहे हैं बुजुर्गों का समाजसेवियों ,मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान भी हो रहा है उन्होने स्वसहायता महिला समूहों की सराहना करते हुए कहा कि कुसमी ब्लॉक में साबुन,एवम जैविक खेती से लोगों को जहाँ रोजगार मिल रहा है वहीं स्वदेशी वस्तुओं के प्रति लोगों में जागरूकता,एवम जैविक खेती को बढ़ावा भी मिल रहा है देश के प्रधानमंत्री एवम प्रदेश के मुख्यमंत्री जी सबके लिए सभी वर्गों के लिए योजना बनाये हैं यह विकास यात्रा नाचने गाने के लिए ,सम्मान तक नही बल्कि सबका विकास हो और योजनाओं का लाभ मिले यही उद्देश्य है किसको लाभ नही मिला है मैं खुद विकास यात्रा के माध्यम से जांच कर रहा हूँ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जी 2024 तक सबको पक्का मकान देंगे जो भूमिहीन है उनको 5 ढ़िसमिल भूमि देंगे 2024 तक नल जल के माध्यम से पाइप लाइन बिछाकर घर घर तक पानी पहुंचेगा आदिवासी विकासखण्ड है जल जंगल जमीन की मांग उठ रही थी इसीलिए 15 नवम्बर को महामहिम देश की राष्ट्रपति की उपस्तिथी में पेसा एक्ट लागू किया गया है छोटे मोटे झगड़े का निपटारा ,छोटे मोटे जितने भी गौड़ खनिज है संचालन करने का मौक़ा मिलेगा,तेंदूपत्ता तोड़ने से लेकर खरीदी तक का अधिकार दे दिया गया है और जो लाभांश मिलेगा ग्राम पंचायत के विकास के काम आएगा चाहे वो किसी भी वर्ग का हो सबको लाभ मिलेगा मुख्यमंत्री जी बाजार खर्चा के लिए ,छोटे मोटे खर्चा के लिए बहनों के लिए लाडली बहना योजना बनाकर 1 हजार रुपये देने का काम करेंगे ऐसी कई तरह की जन कल्याणकारी योजनाये चल रही है ऐसी सरकार न कभी आई थी न आएगी ।इस दौरान विधायक श्री टेकाम द्वारा उपस्तिथ लोगों को नशामुक्ति एवम गौवंश रक्षा की भी शपथ दिलाई गई।वहीं विकास यात्रा में सबसे बड़ी बात तो यह रही कि 6 पंचायतो से कोई भी शिकायती आवेदन पत्र नही मिला जिसके बाद विधायक द्वारा कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी की सराहना करते हुए तारीफ के पुल बांधे।विधायक श्री टेकाम ने कुसमी में 23.9 लाख रुपये,कोडार में 72.81 लाख रुपये ,दुआरी में 81.22 लाख रुपये,जूरी में 104.55 लाख रुपये ,रौहाल में 173.5 लाख रुपये,एवं भगवार में 1.02 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया ।

ये रहे उपस्थिति-

 उक्त विकास यात्रा में कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर आजाद सिंह एस डी ओ लोक निर्माण विभाग स्तुती गौतम,जल संसाधन एस डी ओ अरुण सिंह, पी एच ई के एम एल शर्मा ,अशोक पांडेय,वनपरिक्षेत्राधिकारी छोटेलाल कोल,परियोजना अधिकारी मानवती पनाड़िया,वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी एम पी सिंह,आजीविका मिशन के प्रबन्धक सुरजीत सिंह,उपयंत्री प्रदीप द्विवेदी ,सहायक खाद्य अधिकारी गणेश चंद्रवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता,समाजसेवी राजेन्द्र शुक्ला,लेखाधिकारी जे पी झारिया, पंकज मिश्रा,प्राचार्य पी पी सिंह,पी के पांडेय,राजकुमार सिंह अधीक्षक सुरेंद्र टांड़िया,सरपंच दुआरी,सुशीला सिंह,कुसमी सरपंच तिलकधारी सिंह,कोडार सरपंच अखण्ड प्रताप सिंह ,जूरी सरपंच अनीता सिंह,रौहाल सरपंच सूर्यकिरण सिंह,सचिव बी के शुक्ला,विपिन सिंह,रामभद्र शुक्ला,आनन्द तिवारी,विवेक सिंह,शिवपूजन शुक्ला,भा ज पा युवा नेता एवम आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,एवम अखिलेश मिश्रा(परासी) सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ