अमझोर को हराकर रीवा पहुंची सेमीफाइनल में ,पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पहला क्वाटर फाईनल

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अमझोर को हराकर रीवा पहुंची सेमीफाइनल में ,पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पहला क्वाटर फाईनल



अमझोर को हराकर रीवा पहुंची सेमीफाइनल में ,पूर्व भाजपा जिलाअध्यक्ष के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पहला क्वाटर फाईनल



सीधी
        नगर परिषद मझौली के कालेज ग्राउंड में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का पहला क्वाटर फाईनल मैच रीवा व अमझोर के बीच खेला गया जिसमे टॉस रीवा के कप्तान अतुल ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए रीवा की टीम निर्धारित 20 ओव्हर में नौ विकेट खोकर 169 रनों का स्कोर खड़ा किया रीवा की तरफ से संजीव चौबे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए जबकि अफजल ने तेज 22 गेंदों पर 34 व भइयन ने 30 एवं राहुल ने नावाद 20 रनों की पारी खेली वहीं अमझोर की तरफ से बॉलिंग में गुलाब व शिवम् ने तीन-तीन विकेट लिए व श्यामू ने 2 एवं कार्तिक को एक विकेट मिला 170 रनों का पीछा करने उतरी अमझोर की टीम अपने कोटे के 20 ओव्हर में सात विकटों पर 109 रन ही बना सकी व 60 रनों से उसे हार का सामना करना पड़ा। अमझोर की तरफ से सबसे ज्यादा 25 रन कप्तान अतुल ने बनाए जबकि श्यामू ने 21 व राहुल ने 19 रनों का योगदान दिया। रीवा की तरफ से बॉलिंग में ब्रिजविहारी ने 4 विकेट लिए वहीं रहीश,गोलू सचिन को एक-एक विकेट मिला । 14 रन बनाने वा बॉलिंग में 14 रन देकर 4 विकेट लेने वाले ब्रिजबिहारी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

इस मैच में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष इंद्रशरण सिंह चौहान व अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो मे ,रामसखा शर्मा,लवकेश सिंह,प्रदीप सिंह,प्रवीण तिवारी,नागेन्द्र सिंह "कन्हाई",एड.अखिलेश जायसवाल,शैलेन्द्र सिंह बाघेल,अरुण सिंह,अजय तोमर, सुनील सिंह,धीरज सिंह,रवी सिंह,ध्रुव सिंह मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए आयोजन समिति द्वारा वितरित किया गया। 2 फरवरी को दूसरा क्वाटर फाईनल मैच नौरोजवाद व बैढ़न के बीच खेल जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि नगर निरीक्षक दीपक सिंह बाघेल होंगें मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ