मध्यप्रदेश की धरती में कोई आवासहीन और भूमिहीन नही रहेगा -कुँवर सिंह टेकाम,करोड़ो लागत के कार्यों का किए भूमिपूजन एवम लोकार्पण
सीधी ,मझौली।रवि शुक्ला,
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की जा रही विकास यात्रा मंगलवार 8 फरवरी को मझौली जनपद के ग्राम पंचायत सिरौला से प्रारम्भ होकर दादर,चंदोही डोल, मड़वास,सोनवर्षा,नदहा होते धनौर में समाप्त हुई।इस दौरान उन्होंहे विभिन्न हितग्राही मूलक आजीविका मिशन से ऋण ,आवासहीनों को पट्टा, पेंशनधारियों को पेंशन,कर्मकार्ड कार्ड,खाद्यान पात्रता पर्ची सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजनाओ के लाभ से लाभान्वित किया गया वहीं वृद्धजनो को शाल श्रीफल, छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया इस दौरान विकास यात्रा को संबोधित करते हुए धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि यह विकास यात्रा क्षेत्र में कराये गए विकास कार्यो के आंकलन का माध्यम है उन्होंहे कहा कि यात्रा के दौरान शासन की योजनाओं से छूटे गए हितग्राहियों को भी लाभ दिलाने का कार्य किया जा रहा है और जिन हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ नही मिला है उनके आवेदन लेकर लाभ दिलाने का भी काम किया जा रहा है उन्होंहे कहा कि क्षेत्र में विकास एवम अधोसंरचना निर्माण के कार्यों के साथ-सांथ हितग्राही योजनाओ का क्रियान्वयन प्राथमिकता से किया जा रहा है शिक्षा,स्वास्थ्य सुविधाओ में वृद्धि हुई है उन्होंहे कहा कि इस छेत्र में लोग स्व सहायता समूह से जुड़कर मेक इन इंडिया के तहत एल ई डी बल्ब बना रहे हैं देवरी का पापड़,खड़ौरा में वाशिंग पाउडर,जोवा में दोना पत्तल बना अचार के साथ कई उत्पाद बनाये जा रहे हैं जैविक खेती किया जा रहा है हमारे क्षेत्र के होनहार बच्चे ,महिलायें उत्पाद बनाएंगे तो स्वाबलम्बी हो रहे हैं रोजगार भी स्थापित कर रहे हैं प्रधानमंत्री जी मुख्यमंत्री ने संकल्प लिया है कि 2024 तक कोई भी बिना पक्का मकान नही रह पाएगा,पाइप लाइन से पानी की व्यवस्था की गई है इस तरह की सरकार नही मिलेगी कांग्रेस सरकार ने संवल-2 योजना को बंद कर दिया था जैसे ही भा ज पा सरकार आई सम्बल योजना शुरू कर दी गई यह योजना सभी वर्गों के लिये है मध्यप्रदेश की धरती में कोई भी आवासहीन और भूमिहीन नही रहेगा मुख्यमंत्री जी सवेंदनशील है महिलाओं की रक्षा के लिए विवादों का निपटारा के लिए नारी केंद्र (महिला डेस्क हेल्प)का स्थापना आज से पथरौला में हो गया है जिससे छोटे मोटे विवादों का निपटारा भी स्थानीय स्तर पर हो जाएगा।महिला शशक्तिकरण के अवसर पर महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा लाडली बहना को 1 हजार प्रतिमाह दिया जाएगा जिसका रजिस्ट्रेशन 8 मार्च से शुरू होगा आप सभी लोग अपना आधारकार्ड और समग्र आई डी में होने वाली गड़बड़ी को सुधरवा लें।
कई करोड़ो लागत के कार्यों का भूमिपूजन एवम लोकार्पण
धौहनी विधायक श्री टेकाम ने इस दौरान सिरौला में जल जीवन मिशन अन्तर्गत 191.73 लाख की लागत से रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन एवम शिलान्यास ,चंदोहीडोल से मड़वास तक 1.73 कि.मी. की दूरी तय करने वाली पहुँच मार्ग का 125.49 लाख की लागत से मरम्मतीकरण का भूमिपूजन,मड़वास में 6.26 लाख की लागत से बनने वाली सिगरेशन शेड निर्माण का लोकार्पण, 14.83 लाख की लागत से मड़वास पुलिस चौकी में बनने वाली बाउन्ड्रीबाल का भूमिपूजन, गौशाला निर्माण चँदोहीडोल का लोकार्पण, मैदान समतलीकरण गौशाला परिसर चंदोही डोल का भूमिपूजन, उप तहसील कार्यालय भवन मड़वास में 124.15 लाख का शिलान्यास,दादर के न्योरा टोला में 14.52 लाख की लागत से बनने वाले अमृत सरोवर तालाब का शिलान्यास नदहा ग्राम पंचायत के सोनवर्षा में 14.86 लाख की लागत से सोनवर्षा मंदिर प्रांगण में बने बाउन्ड्री बॉल का लोकार्पण किया गया वहीं समाचार लिखे जाने तक नदहा, अमहिया,और धनौर में विकास यात्रा चल रही है जहां भी कई बड़े विकास कार्यों एवम हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।वहीं नदहा रोजगार सहायक जगन्नाथ विश्वकर्मा द्वारा प्रधानमंत्री आवास ,शौचालय की राशि मे गड़बड़झाला करने सहित अन्य योजनाओं में गड़बड़ी करने पर मंच से ही नाराजगी जताते हुए सही कार्य करने निर्देश दिए एवम कहा कि जो भी गड़बड़ करेगा बख्शा नही जाएगा विकास कार्यों में खीचतानी नही होनी चाहिए।
इनकी रही उपस्थित-
उक्त विकास यात्रा में जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी (छोटू),गणमान्य नागरिक चन्द्रपाल सिंह उइके,डॉ यू के श्रीवास्तव,अखिलेश पांडेय,संतोष उर्मलिया, रामसखा शर्मा,राजेश सिंह ,धीरज पांडेय,शिवेन्द्र तिवारी,लवकेश चतुर्वेदी,प्रवीण तिवारी,लाला भैया शुक्ला,वरुण पांडेय,कमलेश्वर तिवारी,रामप्रकाश द्विवेदी, विनोद जायसवाल पवन मिश्रा,के के मिश्रा,आलोक मिश्रा, अखिलेश मिश्रा(परासी)अशोक मिश्रा,गोपाल स्वरूप द्विवेदी,रोहणीरमण मिश्रा रामभजन जायसवाल मो.शाबीर ,सरपंच सिरौला रैना द्विवेदी,सरपंच दादर रामदयाल कोल,सरपंच चंदोहीडाल प्रियंका मिश्रा,सरपंच मड़वास लक्ष्मी जायसवाल ,सरपंच नदहा सुमन रावत,सरपंच अमहिया चेतई सिंह,प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार बी के पटेल,विकास यात्रा विधानसभा के नोडल अधिकारी एस एन द्विवेदी, एस डी ओ स्तुती गौतम,अतरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अरविंद तिवारी, कुँवर आजाद सिंह,उपयंत्री इन्द्रलाल सिंह,जे ई मनीष सिंह,आजीविका मिशन के चंद्रकांत सिंह,परियोजना अधिकारी कुलदीप चौबे ,अश्वनी तिवारी,ओमकार मिश्रा,रामसुन्दर गुप्ता ,प्रवीण मिश्रा, मड़वास चौकी प्रभारी केदार परौहा,पथरौला चौकी प्रभारी प्रीती वर्मा,सचिव सुरेश गुप्ता,अम्बुज द्विवेदी, सहायक सचिव कनक द्विवेदी, पंकज तिवारी,जगन्नाथ विश्वकर्मा,सहित हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण जन उपस्तिथ थे।
0 टिप्पणियाँ