मोहनिया टनल हादसा:सांसद रीति पाठक ने बस दुर्घटना के पीड़ितों से भेंट कर व्यक्त की संवेदना
दुःख की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है - सांसद श्रीमती पाठक
-------
सांसद श्रीमती रीती पाठक द्वारा 24 फरवरी को मोहनिया टनल के पास हुई दुर्घटना में मृतकों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। सांसद ने ग्राम बगैहा, गांधी ग्राम और पड़खुरी में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।
सांसद श्रीमती पाठक ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है, इसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस दुःख की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है तथा जीवन को सामान्य करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी। सांसद ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी ली गई। बच्चों की शिक्षा दिक्षा, उपचार, पोषण आदि में हर संभव सहायता दी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी इस दुखद दुर्घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की गई हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा मृतकों के निकटतम परिजन को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। प्रधानमंत्री जी ने भी पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की राहत राशि की घोषणा की है। सांसद ने कहा कि कोई भी समस्या होने पर वह बिना किसी संकोच के उनसे मिल सकते हैं उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
इस अवसर पर कलेक्टर Saket Malviya, सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे, एसडीएम नीलेश शर्मा उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ