धौहनी विकास यात्रा: ददरी पंचायत के विकास यात्रा में पहुंचे सिंगरौली जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धौहनी विकास यात्रा: ददरी पंचायत के विकास यात्रा में पहुंचे सिंगरौली जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष




धौहनी विकास यात्रा: ददरी पंचायत के विकास यात्रा में पहुंचे सिंगरौली जिले के पूर्व जिला अध्यक्ष




रवि शुक्ला,सीधी/कुसमी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जन-कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही विकास यात्राओं (development tours) के काफी सुखद परिणाम (happy outcome) सामने आ रहे हैं। यात्रा के दौरान मंत्री, सासंद, पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा संवाद कर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा शासकीय संस्थाओं यथा स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाड़ी, राशन दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी जा रही हैं। साथ ही जन-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है।
संत रविदास जयंती पर पांच फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा का 12 वे दिन ददरी पंचायत में विष्टिष्ठ अतिथि के रूप में सिंगरौली जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष गिरीश द्विवेदी पहुंचे जहां श्री द्विवेदी का जोरदार स्वागत किया किया गया, वहीं इसके बाद मां सरस्वती जी का पूजन कर कन्याओं का पूजन किया गया,इसके बाद समूह की महिलाओं का उत्कृष्ट कार्य करने पर साल श्री फल से सम्मान किया गया इसके बाद छात्राओं द्वारा स्वागत गीत गाया गया ,वरिष्ठ जनों का साल श्री फल से स्वागत किया गया स्व सहायता समूह की महिलाओं को 1 लाख ऋण का चेक दिया गया,प्रतिभाशाली बच्चों को पुरुस्कार, टंट्या मामा योजना के तहत चेक प्रदान किया गया भू अधिकार पट्टा वितरण, संबल कार्ड वितरण,किए वहीं ,लाडली बहना योजना,बैगा प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी गई वहीं विकास यात्रा में आय कुछ आवेदनों का निराकरण किया गया।इसके बाद नशा मुक्ति का सपथ दिलाया गया।

इनकी रही उपस्तिथ-

ददरी पंचायत के सचिव,मोतीलाल गुप्ता,सरपंच छोटेलाल सिंह,रोजगार सहायक चंद्रमोल सिंह उपयंत्री अशोक सिंह, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह,अनीता सिंह मंडल अध्यक्ष पोंडी,जमुनी देवी,रूचि सिंह,मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी,कुसमी एस डी एम आर के सिन्हा,मुख्यकार्यपालन अधिकारी एस एन द्विवेदी, तहसीलदार रोहित सिंह परिहार,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुँवर सिंह आजाद,पी एच ई के एम एल शर्मा,परियोजना अधिकारी मनकुमारी पनाड़िया, बी एम ओ डाँ सुधीर गुप्ता,आजीविका मिशन प्रबन्धक सुरजीत सिंह,बी ई ओ रविचन्द दास,बी आर सी अंगिरा द्विवेदी,उपयंत्री अशोक सिंह,समिति प्रबन्धक बिपेन्द्र सिंह(सिंटू)वरिष्ठ समाजसेवी जितेन्द्र गुप्ता,वरुण पांडेय,छोटे गुप्ता, आलोक मिश्रा,नीरज मिश्रा,नीतीश पांडेय, नमन मिश्रा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं, सुरक्षा का जिम्मा पोंड़ी प्रभारी ए बी सिंह ने पुलिस जवानों के सांथ संभाले रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ