सीधी में विकास यात्रा के स्थान पर प्रायश्चित यात्रा निकाले भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में विकास यात्रा के स्थान पर प्रायश्चित यात्रा निकाले भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू



सीधी में विकास यात्रा के स्थान पर प्रायश्चित यात्रा निकाले भाजपा- प्रदीप सिंह दीपू


सीधी-कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रदीप सिंह दीपू ने प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा निकाले जा रहे विकास यात्रा पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहां है कि सीधी जिले के विकास में भाजपा का कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि सीधी जिले में भाजपा को विकास यात्रा के स्थान पर प्रयश्चित यात्रा निकालकर जिले की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में सीधी का विकास पूरी तरह से रोका गया है। सीधी जिले का जो भी विकास हुआ है वह 2003 के पहले कांग्रेस के सरकार में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के पिछले अट्ठारह साल के लंबे कार्यकाल में सीधी जिले में विकास की एक ईंट तक कहीं नहीं रखी गई है। समूचा जिला भाजपा शासनकाल में सरकारी उपेक्षा का शिकार रहा। कांग्रेस नेता ने कहा कि वैसे तो सीधी का विकास भाजपा की सरकार बनते ही रुक गया था लेकिन शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बनते ही सीधी के साथ सौतेला व्यवहार करना प्रारंभ कर दिए। सीधी का विकास रोकने के लिए ही भाजपा सरकार में सीधी के किसी विधायक को ना ही मंत्रिमंडल में जगह दी गई और ना ही सरकार में अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी ही दी गई। कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने कहा कि सीधी का विकास तो दूर की बात है सीधी जिले का विभाजन करके भाजपा सरकार ने सीधी की जो क्षति की है उसकी भरपाई तभी हो पाती जब सीधी को संभाग बना दिया जाता। कांग्रेस नेता ने कहा कि 2003 से लगातार भाजपा की सरकार है और अधिकांश विधायक भी भाजपा के ही लगातार निर्वाचित हो रहे हैं लेकिन विधायक सांसद को मिलने वाली विकास निधि कहां जाती है कहां खर्च हो रही है कौन से काम कराए जा रहे हैं जनता को कुछ भी पता नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सीधी जिले के विकास में भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा के विधायक सांसद का कोई योगदान नहीं है जिले का जो भी विकास हुआ था वह 2003 के पूर्व कांग्रेस की सरकार में हुआ था। उन्होंने कहा कि यह बात सही है कि सीधी शहर के विकास की हल्की सी तस्वीर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू के प्रथम कार्यकाल में जरूर दिखाई दी लेकिन मुन्नू द्वारा प्रारंभ की गई विकास की गति अंजू केसरी के कार्यकाल में पूरी तरह से ठप हो गई थी। नगर पालिका स्थानीय विधायक के जेब में कैद हो गई थी। देवेंद्र सिंह मुन्नू के दूसरे कार्यकाल में भाजपा के विधायक ने अपनी पूरी ऊर्जा एवं समय शहर के विकास को रोकने पर लगाया। जो भी काम नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मंजूर कराए जाते थे उसे विधायक जी द्वारा शासन स्तर से रुकवाने का पूरा प्रयास किया जाता था। कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जब विकास की बात करते हैं तब लगता है कि वह जनता का उपहास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीधी जिले से भाजपा के 2 सांसद हैं तीन तीन विधायक हैं पिछले कई वार से जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा से निर्वाचित हो रहे हैं लेकिन विकास के नाम पर ऐसा एक भी उदाहरण नहीं है जिसे वह जनता को बता सकें। कांग्रेस नेता ने कहा कि विकास करना तो दूर की बात है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीधी जिले के लिए की गई घोषणाएं 99 प्रतिशत पूरी नहीं हुई। चाहे वह सीधी का ला कालेज संचालित करने घोषणा रही हो चाहे खड्डी में उप तहसील एवं महाविद्यालय की घोषणा हो। जितनी भी घोषणाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सीधी जिले के लिए की वह एक भी घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई। सीधी जिले की स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है। स्वास्थ्य की बदहाली का इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता है कि आज भी गरीब बांस बल्ली एवं ठेले में लाश ले जाने को मजबूर हो रहे हैं। कांग्रेस नेता प्रदीप सिंह ने अपने बयान के अंत में कहा कि विकास यात्रा के नाम पर नौटंकी करने के बजाय भारतीय जनता पार्टी प्रयश्चित यात्रा निकाले और सीधी का विकास रोकने के महापाप के लिए गांव-गांव घर-घर जाकर जनता से माफी मांगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ