मझौली जनपद क्षेत्र की अन्तिम दिन की विकास यात्रा का हुआ समापन,
करमाई, खंतरा, मेडरा,ताला, अमेंढ़िया,और मझौली नगर परिषद पहुंची विकास यात्रा
रवि शुक्ला,मझौली।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा जन-कल्याण के उद्देश्य से चलाई जा रही विकास यात्राओं (development tours) के काफी सुखद परिणाम (happy outcome) सामने आ रहे हैं। यात्रा के दौरान मंत्री, सासंद, पंचायत एवं नगरीय क्षेत्रों के जन-प्रतिनिधियों और प्रशासन द्वारा संवाद कर योजनाओं से लाभांवित किया जा रहा है। जन-प्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा शासकीय संस्थाओं यथा स्वास्थ्य केन्द्र, आँगनवाड़ी, राशन दुकान, ग्राम पंचायत कार्यालय, पशु चिकित्सालय, सहकारी साख समिति कार्यालय आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाएँ देखी जा रही हैं। साथ ही जन-कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को हितलाभ वितरण और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन भी किया जा रहा है।
संत रविदास जयंती पर पांच फरवरी से शुरू हुई विकास यात्रा का सोमवार को नवां दिन है,जहां करमाई, खंतरा, मेडरा,ताला, अमेंढ़िया,और मझौली नगर परिषद तक चली।
वहीं धौहनी विधानसभा की आज अंतिम दिन की यात्रा विधायक कुंवर सिंह टेकाम के अगुवाई में मझौली जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत करमाई, ख़तरा,मेडरा,ताला,अमेढिया,होते हुए नगर परिषद मझौली पहुंची जहां केई जगह नुक्कड़ सभा की गई।जिसका समापन अमेढिया में किया गया। इस दौरान जगह -जगह विधायक के साथ यात्रा में सामिल नेता, अधिकारियों कर्मचारियों तथा गणमान्य नागरिको का स्वागत सम्मान किया गया।तो विधायक द्वारा भी क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, बुजुर्गों,व प्रतिमाओं को माल्यार्पण करते हुए साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। यात्रा के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए विधायक कुंवर सिंह टेकाम द्वारा कहा गया कि यह विकास यात्रा पात्र जन कल्याण के लिए प्रारम्भ की गई है। यात्रा का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना। छूटे हुए पात्र हितग्राहियों को योजना से लाभान्वित कराना हैं। हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का सन्सा है कि हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ मिले कोई भी हितग्राही योजना से वंचित ना रहे। जिसको लेकर हम गांव गांव विकास यात्रा के माध्यम से पहुंच लोगों को लाभान्वित कराने का काम कर रहे हैं।
इनकी रही उपस्थिति
प्रशासनिक अधिकारी एस डी एम सुरेश अग्रवाल, तहसीलदार बी के पटेल,एस डी ओ स्तुती गौतम,उपयंत्री इंद्रलाल सिंह,आजीविका मिशन के प्रबंधक चंद्रकांत सिंह,खंड चिकत्सा अधिकारी, डॉ.राकेश तिवारी,कार्यक्रम अधिकारी,अरविंद तिवारी,सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी,जिला मंत्री अखिलेश पांडे, लवकेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य कृष्णलाल पयासी छोटू खडौरा,सुमन डॉक्टर मनोज कोल ताला,जनपद सदस्य रीतू सिंह,नगर परिषद अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता, मझौली मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी, किसान मोर्चा अध्यक्ष अमित तिवारी, मड़वास मंडल उपाध्यक्ष रोहिणी रमण मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि रामसखा शर्मा, मनोज सिंह बघेल, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्रदेव चतुर्वेदी उपाध्यक्ष अतुल सिंह कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, महामंत्री आकाश सिंह,समाजसेवी डॉ.मनोज कोल, अखिलेश मिश्रा,नीरज मिश्रा,आलोक मिश्रा वरुण पांडेय के साथ पार्टी के वरिष्ठ कनिष्ठ नेता कार्यकर्ता गणमान्य नागरिक, ग्राम पंचायत सरपंच, उपसरपंच रोजगार सहायक, नगर परिषद मझौली के पार्षद,खंड एवं नगर परिषद के विभागीय अधिकारी कर्मचारी तथा स्कूली छात्र शिक्षक शामिल हुए। जहां पर जन प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र की समस्या तथा विकास कार्यों से अवगत कराया गया। तो लोगों ने आवेदनों की झड़ी लगा दी जिसके लिए जिम्मेदारो को फटकार लगाई गई। साथ ही यात्रा के दौरान नशा मुक्ति को दृष्टिगत रखते हुए शपथ दिलाई गई।
0 टिप्पणियाँ