कंजवार की लक्ष्मी शुक्ला दे रही वित्तीय सेवाएं
सीधी -सीधी जिले के विकासखंड मझौली के दूरान्चल में स्थित ग्राम कंजवार की रहने वाली विजय लक्ष्मी शुक्ला एक गरीब परिवार की पढ़ी-लिखी महिला है। घर में रहकर बच्चों एवं परिवार की देख-रेख में लगी रहती थी। इस कारण पूरा समय घर के काम-काज में ही चला जाता था। 12 वीं पास करने के बाद भी बेरोजगार रह कर जीवन- यापन करने में मजबूर थी। पति भी घर पर ही रहकर किराना दुकान चलाते हैं। जिससे परिवार का खर्च भी सही तरीके से चलाना बहुत बड़ी चुनौती बन चुकी थी।विजय लक्ष्मी की समस्याओ का समाधान आजीविका मिशन के माध्यम से अनमोल स्वसहायता समूह के गठन से हुआ। विजय लक्ष्मी अनमोल स्वसहायता समूह से जुड़कर बैठक एवं बचत करने लगी। साथ ही शासन की योजना ग्राम पंचायत अतंर्गत प्रशिक्षण उपरान्त बीसी सखी योग्यता के आधार पर उनका चयन कर लिया गया। विजय लक्ष्मी शुक्ला बीसी सखी का कार्य ग्राम पंचायत कंजवार अंतर्गत करने लगी। वह इस योजना अंतर्गत गॉव में घर-घर जाकर पैसों की जमा-निकासी, पैसे का स्थांनान्तरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाना, साथ ही बैंकिंग सेवाएं संबंधित कार्य के आधार पर कमीशन प्राप्त कर रही हैं। विजय लक्ष्मी शुक्ला द्वारा अन्य दिवस में सिलाई कार्य, किराना दुकान से कम से कम 3500 से 4 हजार रुपये प्राप्त कर लेती है। आज की स्थिति में उनके परिवार की प्रतिमाह औसतन आय 10 हजार से 12 हजार रुपये प्रति माह की है ।विजय लक्ष्मी शुक्ला अपनी आर्थिक स्थिति में आये बदलाव के लिए स्वयं एवं पति की मेहनत के सहयोग के लिए मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को सफलता का श्रेय दे रही है। विजय लक्ष्मी शुक्ला का कहना है कि वह भविष्य में लोगों को आजीविका मूलक गतिविधियों से जोड़ने में मदद करेगी और साथ ही यह प्रयास करेगी की गॉव का हर परिवार समाज को मुख्य धारा से जुड़ने व गरीब परिवार के उत्थान हेतु शासन की समस्त योजनाओं का लाभ गरीब परिवार को मिले जिससे वह अपने परिवार का विकास कर सकें।
0 टिप्पणियाँ