सीधी में दस रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन कराती है दीनदयाल रसोई,विधायक ने आम जनों के साथ किया दीनदयाल रसोईं में भोजन

Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सीधी में दस रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन कराती है दीनदयाल रसोई,विधायक ने आम जनों के साथ किया दीनदयाल रसोईं में भोजन



सीधी में दस रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन कराती है दीनदयाल रसोई,विधायक ने आम जनों के साथ किया दीनदयाल रसोईं में भोजन


   विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा लगातार अपने क्षेत्र का भ्रमण कर शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा तथा शासन द्वारा संचालित संस्थाओं का निरीक्षण अवलोकन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल एवं जनपद अध्‍यक्ष सीधी धर्मेंद्र सिंह परिहार द्वारा नगर पालिका परिषद सीधी में संचालित दीनदयाल रसोई में 10 रूपये में भरपेट भोजन गरीबों के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने हितग्राहियों से संवाद भी किया।

जिले के ग्राम हड़बड़ो के राहुल कुमार बंसल जो सीधी शहर में मजदूरी का कार्य करते हैं, उन्होंने कहा कि 10 रूपये में तो बड़ी मुश्किल से चाय नसीब हो पाती है। लेकिन दीनदयाल अंत्योंदय रसोई में 10 रूपये में स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल जाता है। राहुल ने कहा कि दीनदयाल अंत्योंदय रसोई से उन जैसे गांव से आकर शहर में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिकों के लिए बहुत सहारा हो गया है। उन्हें अब मात्र 10 रूपये में स्वच्छ, स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल जाता है। जिससे उनके पैसे की भी बचत हो जाती है जिसका उपयोग वे अपने परिवार के भरण पोषण के लिए कर पाते हैं। राहुल ने गरीबों की चिन्ता करने वाली सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। ऐसे ही सागर रावत ग्राम कोटहा सीधी का कहना है कि वह मजदूरी का काम करते हैं तथा प्रतिदिन आश्रय स्थल नगर पालिका सीधी में भोजन करते हैं। यहाँ दीनदयाल अंत्योदय रसोई में 10 रूपये में स्वादिष्ट और भरपेट भोजन मिल जाता है।

     मणिराज साकेत ग्राम रामपुर और रामदास कोल ग्राम मधुरी का कहना है कि वह जिला चिकित्सालय में अपने परिजन के ईलाज के लिए आये हैं, दवा तो अस्पताल में चल रही है लेकिन यहां भोजन के लिए परेशानी होती थी। लेकिन जब हमको पता चला कि 10 रूपए में भर पेट भोजन मिल जाता है तो हमारी भोजन की चिंता भी दूर हो गई है। यह रसोई मरीजों के परिजनों के लिए बहुत बड़ा सहारा है।
 
  रसोई का संचालन जय माता दी स्वसहायता समूह द्वारा किया जाता है। समूह की अध्यक्ष शांति रावत का कहना है कि 07 अप्रैल 2017 को अस्पताल परिसर सीधी में दीनदयाल अंत्योंदय रसोई योजना का संचालन प्रारंभ किया गया था। दीनदयाल अंत्योंदय रसोई में मेहनत मजदूरी करने वाले श्रमिक, रिक्शा चालक, दवा इलाज के लिए दूर-दराज से आने वाले लोग 10 रूपये में गरमागरम भरपेट भोजन कराते हैं। उन्होनें कहा कि समूह की 11 महिलाएं सेवा भाव से काम करती है यहां जो व्यक्ति आते है उन्हें 10 रूपए में भर पेट भोजन कराया जाता है। उन्होनें बताया कि ऐसे भी असहाय व्यक्ति आते है जिनके पास भोजन के लिए पैसा नहीं रहता उनको भी नि:शुल्क भोजन कराया जाता है। उन्होनें कहा है कि हमे बहुत खुशी है कि हमारे समूह द्वारा इस रसोई का काम कराया जाता है इसके लिए हम शासन एवं प्रशासन का आभार व्यक्त करते है। उन्होंने बताया कि साफ-सुथरी रसोईघर, बड़ा सा भोजन कक्ष, बैठकर खाने के लिए टेबल-कुर्सी, साफ पीने का पानी की व्यवस्था की गयी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की इस अभिनव पहल से सीधी जिला मुख्यालय में संचालित दीनदयाल अंत्योंदय रसोई योजना में प्रत्येक दिन सैकडों लोग भोजन करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ