जिला पंचायत सदस्य के मुख्यआतिथ्य में खेला गया पहला सेमी फाइनल
रवि शुक्ला, मझौली
नगर परिषद के कालेज खेल मैदान में खेले जा रहे अनिल कप सीजन 7 का पहला सेमी फानल मैच मऊगंज व रीवा के बीच खेला गया जिसमे टॉस मऊगंज के कप्तान राजा ने जीता व पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया पहले बैटिंग करते हुए मऊगंज ने निर्धारित 20 ओव्हर में नौ विकेटों पर 128 रनों का स्कोर खड़ा किया। मऊगंज की तरफ से नितिन ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए जबकि रजा ने 23 व लोहा सिंह एवं दानिस ने 16-16 रनों की पारी खेली।रीवा की तरफ से बॉलिंग में रहीस ने 3 विकेट लिए वहीं ब्रिजविहारी 2 विकेट लिए जबकि आनन्द व गोलू चौबे को 1-1 विकेट मिला जबकि दो खिलाडी रन आउट हुए। 128 रनों का पीछा करने उतरी रीवा की टीम 16.2 ओव्हरों में ही 5 विकेट खोकर आपने लक्ष्य को हासिल कर लिया। रीवा की तरफ से सबसे ज्यादा अफजल ने 48 रन 30 गेंदों पर बनाए वहीं संजीव चौबे ने नावाद 29 व ब्रिजविहारी ने नावाद 20 रनों की पारी खेली। मऊगंज की तरफ से बॉलिंग में राजा भारती ने 2 विकेट लिए वहीं नितिन,रोहित व लोहा सिंह को 1-1 विकेट मिला। 30 गेंदों पर 48 रन व 4 कैच लेने पर रीवा टीम के विकेट कीपर बल्लेवाज अफजल को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुमन डॉ.मनोज कोल जिला पंचायत सदस्य ताला द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया।
मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि सुमन कोल जिला पंचायत सदस्य ताला व आज कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.मनोज कोल द्वारा शहीद अनिल सिंह एवं क्षेत्र के दिवंगत खिलाड़ी आशुतोष सिंह,प्रदीप सिंह,संतोष शर्मा,धर्मेन्द्र सिंह व विश्वनाथ प्रताप सिंह की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय बाद खेल सम्पन्न कराया गया।अन्य उपस्थित जनो में रामकुमार सिंह,रोहणी सिंह,एड.महेंद्र सिंह,वीरेंद्र सिंह,ललित श्रीवास्तव,नागेन्द्र सिंह "कन्हाई",एड.अखिलेश जायसवाल,अखिलेश द्विवेदी,मूलशंकर कचेर,अरुण सिंह,रवी सिंह,धीरज सिंह,ध्रुव सिंह वहीं पत्रकारों में राकेश सिंह,अरविन्द्र सिंह,पंकज सिंह मौजूद रहे। मैन ऑफ द मैच कप के साथ नगद 11सौ रुपए श्रमजीवी पत्रकार संघ मझौली के अध्यक्ष अरविन्द्र सिंह द्वारा वितरित किया गया। 6 फरवरी को दूसरा सेमी फाइनल मैच नौरोजवाद व देवतलाब के बीच खेला जायेगा जिसमे मुख्यअतिथि पुष्पराज सिंह संघ संचालक सीधी सिंगरौली होंगे मैच निर्धारित समय 11 बजे से खेला जाएगा।
0 टिप्पणियाँ